'मदरहुड को सीरियसली ले रही हो', दीपिका ने जब बेटी के चलते डायरेक्टर से मिलने से किया इनकार, सुननी पड़ी बातें..!

दीपिका पादुकोण इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। अभिनेत्री बेटी दुआ के जन्म के बाद फुल टाइम मदर बन चुकी हैं। दीपिका जब से मां बनी हैं अपना पूरा समय दुआ को दे रही हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिसंबर 2024 में बेटी दुआ का इस दुनिया में स्वागत किया था। एक्ट्रेस ने फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है और  लाइमलाइट से भी दूर चल रही हैं। इस बीच दीपिका पादुकोण ने अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात की और बताया कि और 39 साल की उम्र में मां बनने का अपना एक्सपीरिंयस भी शेयर किया। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी के खूबसूरत नाम के पीछे की कहानी भी शेयर की।

बेटी को छोड़कर जाने में गिल्ट महसूस होता है- दीपिका

दीपिका पादुकोण ने धीरे-धीरे काम पर फोकस कर रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि जब वह दुआ को छोड़कर जाती हैं तो उन्हें काफी गिल्ट महसूस होता है। Marie Claire से बातचीत में उन्होंने बताया कि बेटी दुआ के जन्म के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदल गया। उन्होंने कहा – ‘मुझे नहीं पता कि अब वैसा काम हो पाएगा, जैसा बेटी के जन्म के पहले था या नहीं। मुझे ये भी नहीं पता कि उस तरह से काम करना भी चाहिए या नहीं। देखते हैं कि ये कैसे होता है।’

जब डायरेक्टर बोला- मदरहुड को बहुत सीरियसली ले रही हो

दीपिका ने बताया कि वो अपने पेस में काम करना चाहती हैं, लेकिन कुछ लोग इस अप्रोच से सहमत नहीं थे। उन्होंने एक घटना को याद किया, जब एक डायरेक्टर उनसे मिलना चाहता था, लेकिन दीपिका ने उनसे मिलने से मना कर दिया, क्योंकि तब वह अपनी बेटी दुआ के साथ थीं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । जब दीपिका ने उनसे मिलने से मना किया, तो डायरेक्टर ने पलटकर कहा- ‘उन्होंने पलटकर कहा, ओह, ऐसा लगता है कि तुम मदरहुड को बहुत सीरियसली ले रही हो।’

मैं डायरेक्टर की बातों से सहमत नहीं हूं- दीपिका

दीपिका ने कहा- ‘मैं डायरेक्टर के शब्दों से सहमत नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि वो तारीफ कर रहे थे या मजाक। मदरहुड को सीरियसली ले रही हो कहने का क्या मतलब है?’ इसी दौरान उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी उनके लिए उतनी आसान नहीं रही। दीपिका ने बताया कि कैसे उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान इमोशनल और फिजिकल स्तर पर चैलेंजेस का सामना करना पड़ा। प्रेग्नेंसी के आखिरी दो महीने काफी दर्द झेलना पड़ा। उनकी रीढ़ की हड्डी तक में दर्द होता था। मगर इस दौरान उनका पूरा परिवार और दोस्त उनके साथ खड़ा रहा और उन्हें ताकत देता रहा।