
क्या बेंगलुरु की टीम इस साल के आईपीएल में प्लेऑफ खेल पाएगी। ये सवाल इस वक्त सभी के मन में है। वैसे तो आरसीबी की टीम इस वक्त टॉप 4 में बनी हुई है, लेकिन अब आईपीएल में वो वक्त आ चुका है, जब एक हार और एक जीत सारी बाजी पलट देते हैं। आरसीबी की टीम इस साल प्लेऑफ में कैसे जा सकती है, इसके समीकरण समझ लीजिए।
अब तक पांच मैच जीतकर आरसीबी अंक तालिका में नंबर 3 पर काबिज
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस साल अभी तक 8 मुकाबले खेल लिए हैं। इसमें से टीम ने पांच में जीत दर्ज की है और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के साथ दिक्कत ये है कि वो लगातार जीत हासिल नहीं कर पा रही है। एक जीत और एक हार के चक्कर में टीम कहीं ना कहीं पीछे रह गई है। टीम के पास अभी दस अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी काफी अच्छा चल रहा है। अभी लीग चरण में टीम को छह और मुकाबले खेलने हैं। अगर टीम यहां से तीन और मैच जीत जाती है तो उसके लिए फिर प्लेऑफ में पहुंचना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। यानी कुल मिलाकर उसके पास 16 अंक हो जाएंगे।
अब आरसीबी को इन टीमों से भिड़ना होगा
अगर टीम के अगले मुकाबलों की बात की जाए तो 24 अप्रैल को टीम अपने घर यानी बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। वहीं 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। 3 मई को टीम फिर से अपने घर लौटेगी और बेंगलुरु में उसकी टक्कर चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी, जो अब करीब करीब इस दौड़ से बाहर है। एलएसजी से उसका मुकाबला 9 मई को विरोधी टीम के घर पर होगा। 13 मई को आरसीबी अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी और आखिरी में यानी 17 मई को उसका मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से बेंगलुरु में होगा।
बेंगलुरु में जीत दर्ज करना आरसीबी के लिए जरूरी
यानी बचे हुए छह मैचों में टीम को अपने घर बेंगलुरु में खेलना है।वैसे तो कहने के लिए ये अच्छी बात है, लेकिन इस साल कहानी जो बता रही है, उसके हिसाब से यही आरसीबी के लिए टेंशन की बात है।इस साल टीम ने अभी तक तीन मैच बेंगलुरु में खेले हैं, जिसमें से एक भी मैच जीतने में कामयाबी हासिल नहीं हुई है।अगर टीम को प्लेऑफ में जाना है तो अपने घर के मैच जीतने ही होंगी, तभी बात बनेगी नहीं तो टॉप 4 यानी प्लेऑफ का सपना अधूरा रह सकता है। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं।