पूर्व सैनिकों को ऐसे झांसे में लेकर की 20 लाख की ठगी, मामला दर्ज

bharari ex serviceman 20 lakhs fraud

नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व सैनिक और उसके साथियों से 20 लाख की ठगी का मामला भराड़ी थाना में सामने आया है, इसकी शिकायत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त निवासी दधोल के व्यक्ति ने एक संगीन धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस में…

भराड़ी (राकेश): नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व सैनिक और उसके साथियों से 20 लाख की ठगी का मामला भराड़ी थाना में सामने आया है, इसकी शिकायत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त निवासी दधोल के व्यक्ति ने एक संगीन धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में उसके एक सैनिक मित्र ने उसे जानकारी दी कि हमीरपुर का एक व्यक्ति लोगों को नौकरियां दिलवाता है। इसी आधार पर शिकायतकर्त्ता ने आरोपी से संपर्क किया।

आरोपी ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी के लिए 7 लाख रुपए की डिमांड है। व्यक्ति ने शुरूआत में आरोपी को पांच हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किए और फिर तीस हजार अन्य व्यक्ति के खाते में डाले। इसके बाद उसके तीन और सैनिक मित्र भी इस गिरोह के जाल में फंस गए। सभी को नौकरी दिलाने का झांसा और फर्जी ज्वाइनिंग लैटर देकर ठगा गया।

जब काफी समय तक न कोई जवाब मिला, न ही नौकरी, तो पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और झूठे दिलासे देते रहे। अंत में पीड़ितों को समझ आ गया कि यह एक सुनियोजित ठगी का मामला है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । तीनों आरोपियों ने शिकायतकर्त्ता व उसके सैनिक मित्रों से करीब 20 लाख रुपए ठगे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *