W,W,W,W,W..’ इंग्लिश क्रिकेट का काला दिन, 10 खिलाड़ी डक पर आउट, सिर्फ 3 रन पर सिमटी पूरी टीम…!


Cricket: इंग्लैंड क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे बड़ी
ताकतवर टीम में से एक मानी जाती है, जो अगर चाहे तो अपने आगे बड़े से बड़े
धुरंधर टीमों को भी नतमस्तक कर सकती है, लेकिन इस बार इस टीम का हाल बेहद
ही बुरा नज़र आया जिसकी कभी भी कल्पना नहीं की जा सकती थी कि क्रिकेट के
इतिहास में एक ऐसा भी दिन आएगा कि जब इंग्लैंड की टीम के 10 खिलाड़ी बिना
कोई स्कोर बनाए शून्य पर आउट हो जाएंगे और यह पूरी टीम मात्र तीन रन के
स्कोर पर ऑल आउट हो जाएगी.

आपको यह बात सुनकर शायद विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन क्रिकेट के इस
रिकार्ड को देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. इस शर्मनाक रिकॉर्ड को
इंग्लैंड क्रिकेट टीम कभी भी याद नहीं रखना चाहेगी जो उनके क्रिकेट
(Cricket) इतिहास का सबसे खराब दिन रहा

Cricket: सिर्फ तीन रन पर पूरी टीम का हुआ खात्मा

सिर्फ तीन रन बनाकर पूरी टीम का आउट हो जाना, यह सुनने में बड़ा ही अजीब
लगता है लेकिन इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद क्रिकेट फैंस ने
कभी नहीं की. क्रिकेट के इस आंकड़े को कभी भी इंग्लैंड की टीम याद नहीं
रखना चाहेगी. हम यहां चेशायर लीग थर्ड डिवीजन में हेसलिंगटन और विरल
क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए रोचक मुकाबले की बात कर रहे हैं. इस मुकाबले
में 109 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब विरल क्रिकेट क्लब की टीम उतरी तो
बुरी परिस्थिति में नजर आई

टीम के 10 बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य
पर आउट हो गए. इस मुकाबले की बात करें तो नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे
राँब्शन ने मात्र एक रन बनाए और दो रन एक्स्ट्रा मिलने के कारण यह टीम बस
तीन का स्कोर बना पाई. इसके अलावा इस मैच में यह टीम और कुछ भी खास करने
में सक्षम नहीं रही. इस मैच में पूरी तरह से हैसलिंगटन के गेंदबाजों का
दबदबा देखने को मिला.

किसी टीम के 10 खिलाड़ी डक पर आउट हो जाए तो उसकी क्या हालत होगी, आप
कल्पना भी नहीं कर सकते. इस क्रिकेट (Cricket) मुकाबले की अगर बात करें तो
हैसलिंगटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन का मजबूत स्कोर बनाया और अपने
विरोधियों को टी-20 मैच में 109 रन का लक्ष्य दिया लेकिन इस टीम ने भी
उम्मीद ये नहीं की थी कि इसके जवाब में विरल क्रिकेट क्लब इतनी बुरी तरह से
फ्लॉप होगी.

इस मुकाबले में देखा जाए तो हैसलिंगटन की ओर से इस्टेड और ग्लैडहिल ने
छह और चार विकेट लेकर विरल क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को पूरी तरह से बैक
फुट पर धकेल दिया. हैसलिंगटन की टीम ने इस मुकाबले में मजबूत बल्लेबाजी के
साथ-साथ गेंदबाजी में भी धमाल दिखाया और पूरी तरह से इस मैच पर अपना कब्जा
जमाए रखा जिस कारण विरल क्रिकेट क्लब चाहकर भी कुछ नहीं कर पाई.