
BCCI ने साल 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है। इस साल 34 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है। 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहली बार बीसीसीआई की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वहीं 5 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली थी लेकिन इस बार उन्हें बाहर कर दिया है। वो पांच खिलाड़ी कौन हैं आइए हम आपको बताते हैं।
इन 5 खिलाड़ियों को BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
1) आर अश्विन
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर 2024 में ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान किया था। वह अब किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेल रहे हैं, इसी वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है।
2) शार्दुल ठाकुर
स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था, उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चोटिल होने की वजह से वो भारतीय टीम से बाहर हुए थे। इसी कारण से उन्हें 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। शार्दुल इस वक्त आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं।
3) आवेश खान
आवेश खान ने नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान भारत के लिए आखिरी मैच खेला था और आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आवेश ने 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया था और अब तक वह भारत के लिए 8 वनडे और 25 टी20 मैच खेल चुके हैं। तेज गेंदबाज को 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं शामिल किया गया है।
4) जितेश शर्मा
जितेश शर्मा ने 2024 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए नौ टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में उनका इस लिस्ट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा था और अंत में वैसा ही हुआ।
5) केएस भरत
एक और खिलाड़ी जिसका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना तय माना जा रहा था वो केएस भरत हैं। वह लंबे समय तक एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा रहे, लेकिन वहां उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। इसी वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी अन्य खबरें