
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 21 अप्रैल को 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया।इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह मिली है। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। इन 34 में से दो खिलाड़ी ऐसे जिनको लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी।वो दो खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन।इन दोनों खिलाड़ियों का नाम फिर से कॉन्ट्रैक्ट में जुड़ गया है।श्रेयस अय्यर को ग्रेड बी में शामिल किया गया है तो वहीं ईशान किशन का नाम ग्रेड सी में शामिल है।
बीसीसीआई ने किया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन इन दोनों प्लेयर्स को बोर्ड ने पिछले साल केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। इसके पीछे ये वजह बताई गई थी कि दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं दिया था। कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दोनों ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की। अय्यर ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जिस वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला। उस टूर्नामेंट में उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा की थी।
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में किया था शानदार प्रदर्शन
चैपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 243 रन बनाए थे और भारत के लिए हाईएस्ट रन-स्कोरर थे। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 48 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और फाइनल मुकाबले में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। अय्यर इस वक्त आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल के जारी सीजन में भी अय्यर ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है।
आईपीएल 2025 में शतक लगा चुके हैं ईशान किशन
ईशान किशन की बात करें तो वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद भी नेशनल टीम में उनकी वापसी नहीं हो पाई है। किशन इस वक्त आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। इस सीजन उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए पहले मैच में शतक लगाया था। वहां उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से वो एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। हालांकि अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी वापसी हो गई है तो ऐसे में ऐसा माना जा है कि वो भारत की टी-20 टीम में वापसी कर सकते हैं।