RCB के बॉलर का अनचाहा रिकॉर्ड, IPL में सबसे ज्यादा रन लुटाने में दूसरे नंबर पर पहुंचा; इसे छोड़ा पीछे..!

आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम को 7 विकेट से हरा दिया।इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली और देवदत्त पड्डीक्कल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। लेकिन मैच में भुवनेश्वर कुमार अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए।

खराब लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में चार ओवर में कुल 26 रन लुटाए और वह मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। अब भुवनेश्वर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए और उन्होंने पीयूष चावला को पीछे कर दिया। भुवी ने अभी तक आईपीएल में कुल 5130 रन लुटाए हैं, जबकि चावला ने 5108 रन लुटाए थे। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने का  शर्मनाक रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है। अश्विन ने आईपीएल में कुल 5592 रन लुटाए हैं।

आईपीएल में हासिल कर चुके 180 से ज्यादा विकेट

भुवनेश्वर कुमार साल 2011 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। वह आईपीएल में पुणे वॉरियर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 183 मैचों में कुल 189 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल के इतिहास में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। स्विंग उनका सबसे बड़ा मारक हथियार है।

कोहली और पड्डीक्कल ने लगाए अर्धशतक

आरसीबी के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने जरूर 33 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा शशांक सिंह ने 31 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इसके बाद आरसीबी की टीम के लिए विराट कोहली और देवदत्त पड्डीक्कल ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिला दी। कोहली ने 73 रन और पड्डीक्कल ने 61 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 7 विकेट से जीतने में सफल रही।