सिर्फ इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के ग्रेड में हुआ जबरदस्त फायदा, पिछली बार से बढ़ी इतनी सैलरी..!

बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट 2024-25 का ऐलान कर दिया है। मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कुल 34 प्लेयर्स को जगह मिली है। इसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार प्लेयर्स की वापसी हुई है। इन दोनों को पिछली साल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं किया गया था। दूसरी तरफ ऋषभ पंत इकलौते ऐसे प्लेयर है, जिन्हें पिछली बार से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में प्रोमोशन मिला है।

दो करोड़ रुपए का हुआ फायदा

ऋषभ पंत साल 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड-बी में शामिल थे, तब उन्हें कुल 3 करोड़ रुपए मिले थे। इस बार बीसीसीआई ने उन्हें प्रोमोट किया है और मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में वह ग्रेड-ए में शामिल हैं। इस ग्रेड वाले प्लेयर को 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। इस तरह से पिछली बार से पंत को दो करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। पंत के अलावा ग्रेड-ए में बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को शामिल किया है। 

विस्फोटक बैटिंग में माहिर

ऋषभ पंत की गिनती भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में होती है और वह अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। वह अभी तक भारतीय टीम के लिए 43 टेस्ट मैचों में कुल 2948 रन बना चुके हैं। विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन निखरकर आता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा चुके 7 शतक

इसके अलावा वनडे में ऋषभ पंत के नाम पर 871 रन और 76 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1209 रन दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर 7 शतक दर्ज हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं।