ईशान किशन-करुण नायर फिर बाहर, सिराज की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम…!

 

IND VS BAN: भारतीय टीम के लिए आने वाला समय काफी
ज्यादा व्यस्त होने वाला है। टीम इंडिया इस समय भले ही आईपीएल खेलने में
व्यस्त हैं। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां पर
दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके तुरंत
बाद ही टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है।

दौरे पर दोनों देशों के बीच IND VS BAN के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन
मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी।  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फुल शेड्यूल
का ऐलान भी कर दिया है। 17 अगस्त से इस दौर की शुरुआत की जाएगी । इस दौरे
के लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है इस बात की जानकारी भी सामने आई है।

करुण नायर को नही किया जायेगा सिलेक्ट

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले टीम इंडिया के लिए भी
खेल चुके करुण नायर को एक बार फिर से बांग्लादेश के खिलाफ (IND VS BAN) टीम
में शामिल नहीं किया गया है। खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार
प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसको देखकर यह माना जा रहा था कि शायद अब इस खिलाड़ी
की बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (IND VS BAN) में वापसी हो सकती है।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ईशान किशन का भी पत्ता हुआ साफ

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान
किशन का भी सिलेक्शन नहीं हुआ है। ईशान ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था । इस बीच माना जा रहा था कि ईशान को
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (IND VS BAN) में शामिल किया जा सकता है।
लेकिन आईपीएल में खिलाड़ी का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहा है। जिसके
चलते एक बात तो साफ़ है। इस खिलाड़ी को इस वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया
जाएगा।

IND VS BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ
पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित
राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।