25वीं मंजिल से धड़ाम गिरी 9 साल की बच्ची, बाल-बाल बची जान, लोगों ने बताया चमत्कार….!

A 9-year-old girl fell from the 25th floor, narrowly escaped death, people called it a miracleA 9-year-old girl fell from the 25th floor, narrowly escaped death, people called it a miracle

आमतौर पर ऊंचाई से गिरने पर व्यक्ति के जिंदा बचने की उम्मीद बेहद कम रहती है, हालांकि चीन में इससे जुड़ा एक अनोखा मामला देखने को मिला है. बता दें कि चीन में एक 9 साल की लड़की इमारत की 25वीं मंजिल से गिरी और वह सही सलामत बच गई. बच्ची के सिर्फ हड्डियां टूटी हैं. लोगों के लिए यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है. वे इसे चमत्कार बता रहे हैं.

18 फ्लोर नीचे गिरी लड़की
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 27 मार्च 2025 को हेबेई प्रांत के तांगशान में एक 9 साल की लड़की 25वें फ्लोर पर स्थित अपने घर के कमरे में बैठकर होमवर्क कर रही थी. इस दौरान गर्मी से बचने के लिए लड़की ने जैसे ही कमरे की खिड़की खोली वह सीधा 18 फ्लोर नीचे गिर गई. कुछ समय बाद लड़की की मां शेन को उनके पति ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी नहीं मिल रही है.

7वें फ्लोर पर पड़ी मिली बेटी
खिड़की से 3 बार बाहर देखने के बावजूद शेन और उनके पति को उनकी बेटी नहीं मिली. इस दौरान बिल्डिंग के प्रॉपर्टी मैनेजर ने बताया कि उनकी बेटी 7वें फ्लोर पर पड़ी हुई है. वहीं 7वें फ्लोर पर रहने वाले लोग जमीन पर कुछ गिरने की आवाज सुनकर जब बाहर आए तो उन्होंने देखा कि जमीन पर एक लड़की पड़ी हुई है. जमीन पर गिरने के बाद लड़की कुछ दूरी पर चली थी, जिसके चलते उसके पिता उसे खोज नहीं पाए थे.

सिर्फ हड्डियां टूटी
लड़की ने स्कूल ड्रेस पहनी हुई थी और उसके चेहरे और कान की तरफ काफी खून लगा था. खून के थक्कों के कारण लड़की की आंख सूज गई थी, लेकिन वह बेहोश नहीं हुई थी. शेन अपनी बेटी को अस्पताल लेकर गई, जहां पता चला कि उसके हाथ और शरीर में थोड़ा फ्रैक्चर आया है. खुशकिस्मती से लड़की के दिमाग में कोई चोट नहीं आई थी. लड़की का इलाज कर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. शेन ने इसे चमत्कार बताते हुए कहा,’ मेरी बेटी का जीवित बचना ये बताता है कि उसे कोई भगवान बचा रहा है.’