1st T20 300 Individual Score Mohit Ahlawat Fact Check: इंडियन
प्रीमियर लीग में तेजी और चालाकी भरे अंदाज से क्रिकेट खेलने वाले
क्रिकेटर को मौका मिलने के सबसे ज्यादा चांस होते हैं। यही वजह है कि ब्रैड
हॉग 45 साल 92 दिन के होने के बाद भी इस लीग में खेल चुके हैं। वहीं, 16
साल 157 दिन की उम्र वाले प्रयास राय बर्मन आईपीएल इतिहास के सबसे युवा
खिलाड़ी रहे हैं। इन खिलाड़ियों के खेल ने ही इन्हें आईपीएल में खेलने का
मौका दिलाया। लेकिन एक नाम कई बार खबरों में आता है। वो है मोहित अहलावत।
मोहित
अहलावत (Mohit Ahlawat) के बारे में दावा किया जाता है कि उन्होंने टी20
में 300 रन बनाए हैं। लेकिन ये कितना सच है? इस पर कई बार सवाल भी खड़े
होते हैं। ऐसे में हमारे साथ जानते हैं मोहित अहलावत के टी20 में 300 रन
बनाने की कहानी, क्या सच है?
मोहित अहलावत के टी20 में 300 रन
2017
में मोहित अहलावत टी-20 में 300 रन बनाकर चर्चा में आए थे। दिल्ली के
लक्ष्मी नगर इलाके में स्थित ललिता पार्क मैदान उस समय चर्चा का केंद्र बन
गया था। वजह थी उस समय 21 वर्षीय मोहित अहलावत (Mohit Ahlawat) की धमाकेदार
पारी। उन्होंने 72 गेंदों पर 300 रन बनाए थे और 39 छक्के लगाए थे। यह
कारनामा एक लोकल टूर्नामेंट ‘फ्रेंड्स प्रीमियर लीग’ में हुआ, जिसमें
मोहल्ले और क्लब के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
मोहित
अहलावत (Mohit Ahlawat) की इस विस्फोटक पारी ने उन्हें सोशल मीडिया से
लेकर अखबारों तक मशहूर कर दिया था। आईपीएल टीमें उनका नंबर तलाशने लगीं।
जबकि उस प्रदर्शन से पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सिर्फ 5
रन बनाए थे। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट को दिल्ली क्रिकेट बोर्ड से
मान्यता नहीं मिली है।
कैसे घटित हुई यह अद्भुत उपलब्धि?
इंडियन
एक्सप्रेस के मुताबिक, ललिता पार्क का मैदान छोटा है। यह करीब 60×40 मीटर
का है और पीछे की बाउंड्री सिर्फ 25 गज की है। ऐसे में यहां बड़े-बड़े
छक्के लगना आम बात मानी जाती है।
इंडियन
एक्सप्रेस से बात करते हुए टूर्नामेंट के खजांची मनोहर यादव ने कहा, “हम
पिंक बॉल से खेलते हैं जिसकी कीमत 300 रुपये है। मोहित ने इतने छक्के लगाए
कि हमें नौ बार गेंद बदलनी पड़ी।” उनका दावा है कि कुछ छक्के 100 मीटर से
भी ज्यादा दूर गए थे।
मोहित अहलावत के टी20 में 300 रन का सच
इस
रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया है कि मोहित अहलावत (Mohit Ahlawat) ने टी20
में 300 रन बनाए हैं। लेकिन यह तब संभव हुआ जब मैदान छोटा था और मैच लोकल
पिंक बॉल से खेले गए। दिल्ली क्रिकेट बोर्ड से ‘फ्रेंड्स प्रीमियर लीग’ को
मान्यता न मिलने के कारण मोहित अहलावत के नाम टी20 में 300 रन बनाने का कोई
आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि उन्हें आईपीएल में
खरीदकर खेलने का मौका मिले।
क्रिकेट ग्राउंड की साइज क्या होती है?
इंटरनेशनल
क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट मैदान के आकार को लेकर कोई एक तय साइज
अनिवार्य नहीं किया है। लेकिन हां, उन्होंने कुछ न्यूनतम और अधिकतम सीमाएं
जरूर तय की हैं ताकि हर मैदान एक तय सीमा में रहे। बाउंड्री की दूरी की बात
करें तो पिच के बीच (सेंटर) से बाउंड्री तक कम से कम दूरी 59.43 मीटर
(यानि 65 गज) और ज्यादा से ज्यादा दूरी 82.29 मीटर (यानि 90 गज) होनी
चाहिए।
अगर पूरे मैदान को देखें, तो
उसका डायमीटर यानी एक किनारे से दूसरे किनारे तक की दूरी कम से कम 119 मीटर
और ज्यादा से ज्यादा 164 मीटर होनी चाहिए। इस पूरे साइज में वो 22 गज
(यानि 20.12 मीटर) लंबी पिच भी शामिल होती है, जिस पर गेंदबाजी और
बल्लेबाजी होती है।
मोहित अहलावत के क्रिकेट आंकड़े
मोहित
अहलावत (Mohit Ahlawat) ने अब तक 67 घरेलू मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने
1714 रन बनाए हैं। मोहित अहलावत (Mohit Ahlawat) ने 14 फर्स्ट क्लास मैचों
में 19.30 के औसत से 386 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
इसके बाद उन्होंने 31 लिस्ट ए मैचों में 33.44 के औसत से 836 रन बनाए हैं।
जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं। मोहित अहलावत (Mohit Ahlawat) ने 22
टी20 मैचों में 27.33 के औसत से 492 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 2
अर्धशतक लगाए हैं।