RCB ने पंजाब किंग्स से पिछली हार का लिया बदला, टॉप-4 में फिर से बनाई अपनी जगह..!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ अपनी पिछले मैच की हार का बदला उनको उन्हीं के होम ग्राउंड पर 7 विकेट से मात देने के साथ ले लिया है। पंजाब किंग्स की टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने की वजह से वह 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर बनाने में ही कामयाब हो सके। वहीं आरसीबी की टीम ने इस टारगेट को तीन विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवर्स में हासिल कर लिया, जिसमें उनकी तरफ से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने बल्ले से अहम भूमिका अदा की।

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की साझेदारी ने आरसीबी को दिलाई आसान जीत

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 6 के स्कोर पर फिल साल्ट के रूप में गंवा दिया जो सिर्फ एक रन बनाने के बाद अर्शदीप सिंह का शिकार बने। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पडिक्कल ने कोहली का बखूबी साथ दिया जिसमें दोनों ने पहले 6 ओवर्स में ही स्कोर 54 रनों तक पहुंचा दिया। कोहली और पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसने इस मुकाबले को पूरी तरह आरसीबी की तरफ मोड़ने का काम किया।

पडिक्कल के बल्ले से 35 गेंदों में 5 चौके और चार छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली अंत तक नाबाद रहते हुए 54 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। आरसीबी की टीम इस जीत के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

पंजाब किंग्स पर भारी पड़े आरसीबी के 2 स्पिन गेंदबाज

इस मैच में पंजाब किंग्स टीम की बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से साफतौर पर निराश किया।प्रियांश आर्य ने जहां 22 रनों की पारी खेली तो वहीं प्रभसिमरन सिंह 33 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। वहीं इसके अलावा श्रेयस अय्यर सिर्फ 6 रन बनाने में ही कामयाब हो सके।एक समय पंजाब किंग्स ने अपने 6 विकेट सिर्फ 114 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए थे।वहीं इसके बाद शशांक सिंह और मार्को यान्सन के बीच हुई 43 रनों की साझेदारी ने पंजाब के स्कोर को 157 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।आरसीबी के लिए गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं रोमारियो शेफर्ड भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।