इस लीग के लिए 1300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, युवराज भी कर रहे हैं सपोर्ट..!

दुनियाभर में क्रिकेट लीग की धूम मची हुई है। भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का आयोजन हो रहा है जबकि पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL खेला जा रहा है। इस सबके बीच एक और लीग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, कनाडा सुपर 60 के लिए 1300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें मेन्स और वूमेन्स दोनों खिलाड़ी शामिल हैं। कनाडा सुपर 60 एक T10 लीग है, जिसके लिए 34 देशों के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस लीग को युवराज सिंह सपोर्ट कर रहे हैं। 

लीग से जुड़े कई बड़े नाम 

फिन एलन, सिकंदर रजा, नसीम शाह, एलेक्स हेल्स, शमर जोसेफ, जेसन रॉय, केशव महाराज, टिम सेफर्ट, टिम साउथी, जिमी नीशम, आजम खान, लुंगी एनगिडी, रिली रोसो, क्रिस लिन, जेसन होल्डर, आंद्रे फ्लेचर, काइल मेयर्स, तबरेज शम्सी, भानुका राजपक्षे, मार्टिन गुप्टिल, डेविड मालन, मेहदी हसन मिराज, तंजीद हसन तमीम, चाड बोवेस और गुडाकेश मोटी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आठ टीमों की इस लीग का हिस्सा बनने के लिए अपनी सहमति दी है।

महिला खिलाड़ियों में मैडी ग्रीन, फ्रैन जोनास, रोजमेरी मायर, ईडन कार्सन, तजमिन ब्रिट्स, एमी स्मिथ, लॉरेन विनफील्ड-हिल, जेस जोनासेन, शबनम इस्माइल, लॉरा हैरिस, डिएंड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, फातिमा सना और ली ताहुहु जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं।

जुलाई में होगा आगाज

टूर्नामेंट निदेशक काइल कोएट्जर ने कहा कि वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नामों को कनाडा सुपर 60 के लिए साइन अप करते हुए देखकर बहुत रोमांचित हैं! उनकी भागीदारी इस लीग को आगे बढ़ाएगी और कनाडाई खिलाड़ियों को एक बेहतरीन अनुभव देगी। लीग के आयोजकों ने जानकारी दी कि ड्राफ्ट की तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी। पहले सीजन में पुरुष और महिला दोनों प्रतियोगिताएं शामिल होंगी, जिसका जुलाई में आगाज होगा।

कनाडा में बढ़ रहा लीग क्रिकेट 

कनाडा में पिछले कुछ सालों में T20 क्रिकेट काफी डेवलेप हुआ है। कनाडा में साल 2018 से ग्लोबल T20 कनाडा लीग खेली जा रही है। नॉर्थ अमेरिका में शुरू होने वाली यह पहली फ्रैंचाइजी क्रिकेट लीग थी। इस लीग के अब तक 4 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटरों ने शिरकत की।