क्या धोनी ने मान लिया उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से हो गई बाहर? मुंबई के खिलाफ हार के बाद बयान से चौंकाया..!

चेन्नई सुपर किंग्स टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 में खेले गए मुकाबले 20 अप्रैल को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की टीम की ये इस सीजन 8 मैचों में छठी हार थी, जिसके बाद अब उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने सिर्फ 15.4 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। वहीं इस मैच में हार के बाद सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी के बयान ने सभी को चौंका भी दिया।

हमने आज औसत से काफी खराब खेला

एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद ब्रॉडकास्टर को दिए अपने बयान में कहा कि हमने आज औसत से काफी खराब खेल मैदान पर दिखाया। हम सभी को पता है कि बुमराह अंतिम ओवर्स के काफी शानदार गेंदबाज हैं और मुंबई इंडियंस ने अपने डेथ ओवर्स की बॉलिंग को काफी पहले शुरू कर दिया है, जिसमें हमें भी अपने बड़े शॉट पहले से खेलना शुरू कर देना चाहिए था। स्पिनर्स की कुछ गेंदें पिच पर घूम रही थी लेकिन स्पिन काफी बेहतर तरीके से खेली। हमने इस पिच पर ऐसा स्कोर नहीं बनाया जो औसत से अधिक हो और हमें ये समझने की जरूरत है कि हम तभी सफल हो सकते हैं जब अच्छा क्रिकेट खेलेंगे। हालांकि हमें इसको लेकर अधिक इमोशनल होने की जरूरत नहीं है। हमें ये देखना चाहिए कि क्या हम सभी खेल रहे हैं और जितने रन की जरूरत है उसे बना पा रहे। हम अपनी खामियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर हम क्वालीफाई नहीं करते हैं तो अगले सीजन के लिए क्या कॉम्बिनेशन हो सकते हैं उसे देखेंगे।

हम नहीं चाहते अगले सीजन के लिए बहुत अधिक बदलाव हो

धोनी ने अपने बयान में आगे कहा कि अब हमारे लिए इस सीजन बाकी बचे मैचों में हमें जीतना है, लेकिन हम एक समय पर एक मैच पर ही ध्यान लगा रहे हैं। यदि हम अगले कुछ में हारते हैं तो हमारे लिए अगले सीजन में क्या कॉम्बिनेशन हो सकते हैं उसपर ध्यान देंगे। आप नहीं चाहते चाहेंगे कि बहुत सारे खिलाड़ी बदले जाएं। हमारे लिए जरूरी ये होगा कि हम प्रयास करें और क्वालीफाई करें लेकिन यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर हम अगले सीजन में मजबूती के साथ वापसी करने पर ध्यान देंगे।