समधी बना प्रेमी! मां अपनी बेटी के ससुर संग हुई फरार, पति और बेटे ने खोले कई राज!

Samdhi became lover! Mother ran away with her daughter's father-in-law, husband and son revealed many secretsSamdhi became lover! Mother ran away with her daughter's father-in-law, husband and son revealed many secrets

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. इसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. यहां एक महिला ने मां-बेटी के रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी ही बेटी के ससुर के साथ प्रेम संबंध बना लिए और पति-बच्चों को छोड़कर फरार हो गई. महिला का नाम ममता उर्फ विमला बताया जा रहा है, जबकि उसका प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसकी बेटी का ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू है.

पूरा मामला बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र का है, जहां सुनील कुमार नामक व्यक्ति ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करता है. सुनील महीनों लंबी दूरी के रूट पर ट्रक चलाते हैं और घर कम ही आ पाते हैं. उनका कहना है कि वह समय-समय पर पैसे और जरूरत का सामान भेजते रहते थे. लेकिन पत्नी विमला ने उनकी गैरहाजिरी का फायदा उठाते हुए समधी के साथ अवैध संबंध बना लिए. अब विमला घर से नगदी और जेवरात लेकर समधी के साथ फरार हो गई है.

पड़ोसी और बेटे ने खोले राज

इस घटना से पूरा परिवार टूट गया है. सुनील के बेटे सचिन ने भी इस रिश्ते की पोल खोलते हुए बताया कि मां अक्सर समधी को घर बुलाया करती थीं. हमें जबरन दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था. कुछ दिन पहले मां ने अचानक एक टेंपो बुलाया और सारा सामान लेकर समधी के साथ चली गई.

पड़ोसी अवधेश कुमार ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया. उनके मुताबिक ममता अक्सर रात को शैलेंद्र को बुलाती थी और वह सुबह तड़के निकल जाता था. रिश्तेदार होने के कारण मोहल्ले वालों को शक नहीं हुआ. मगर अब जब मामला सामने आया है तो सब हैरान हैं.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पीड़ित पति सुनील ने थाने में समधी शैलेंद्र के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. क्षेत्राधिकारी के. के. तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.