America में ऐसा इंसान है, जो पागल… Elon Musk के लिए ये क्या बोल गए राष्ट्रपति पुतिन?!

There is a man in America who is crazy... What did President Putin say about Elon Musk?There is a man in America who is crazy... What did President Putin say about Elon Musk?

टेस्ला और SpaceX के CEO एलन मस्क की दीवानगी सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग रूस तक फैली हुई है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी एलन मस्क की तारीफों के पुल बांधते नजर आए हैं. रूसी सरकारी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, पुतिन ने मस्क की तुलना सर्गेई कोरोल्योव से की है. कोरोल्योव वही वैज्ञानिक थे जिन्होंने सोवियत संघ के शुरुआती स्पेस मिशन को कामयाब बनाया था और 1961 में पहले इंसान यूरी गगारिन को अंतरिक्ष में भेजने में अहम भूमिका निभाई थी.

एक स्टूडेंट मीटिंग में रूस की स्पेस पॉलिसी पर बात करते हुए पुतिन ने कहा, ‘अमेरिका में एक ऐसा इंसान है जो मंगल ग्रह को लेकर पूरी तरह जुनूनी है. आप कह सकते हैं कि वो पागल है मंगल को लेकर.’ पुतिन ने एलन मस्क के मार्स मिशन के जुनून को अद्भुत बताया और कहा कि ऐसे लोग इंसानी इतिहास में बहुत कम ही पैदा होते हैं, जो किसी एक विचार को लेकर पूरी तरह समर्पित हो जाते हैं.

पुतिन ने आगे कहा, “भले ही आज ये विचार अविश्वसनीय लगते हों, लेकिन समय के साथ ऐसी कल्पनाएं हकीकत में बदल जाती हैं.” ये बयान एलन मस्क की सोच और विजन को लेकर पुतिन की तारीफ का एक बड़ा उदाहरण है, खासकर ऐसे समय में जब रूस और अमेरिका के बीच राजनीतिक तनाव बना हुआ है.

SpaceX के जरिए मस्क ने बनाई अपनी खास जगह
एलन मस्क लंबे समय से मंगल पर बस्ती बसाने की योजना बना रहे हैं. उनकी कंपनी SpaceX ने ना सिर्फ स्पेस की दुनिया में क्रांति लाई है, बल्कि NASA और अन्य स्पेस एजेंसियों के लिए भरोसेमंद साझेदार बन गई है. रीयूजेबल रॉकेट टेक्नोलॉजी और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक मानव मिशन भेजने के मामले में मस्क का योगदान बेहद अहम रहा है.

पहले भी पुतिन कर चुके हैं तारीफ
यह पहली बार नहीं है जब पुतिन ने एलन मस्क की सराहना की हो. इससे पहले भी उन्होंने मस्क को “एक असाधारण व्यक्ति” कहा था. लेकिन यह ताजा बयान जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच आया है, जब मस्क को कई बार रूस समर्थक बयानों को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी है.

यूक्रेन युद्ध के दौरान मस्क के कुछ बयानों को रूस के प्रति सहानुभूति वाला माना गया. साथ ही, मस्क द्वारा प्रस्तावित शांति योजना पर भी आलोचकों का कहना है कि वो रूस के पक्ष में ज्यादा झुकी हुई थी. इसके अलावा, Starlink सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए मस्क का वैश्विक संचार में बढ़ता प्रभाव उन्हें अंतरराष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में भी ले आया है.