अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में दामाद के साथ भागी सास के मामले में अभी तक लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है। रोज सास दामाद मिलकर तमाशा कर रहे। अब बताया जा रहा कि महिला का 7 साल का बेटा जब अपनी मां को देखा तो खुद को रोक नहीं पाया और लिपटकर खूब रोने लगा। बेटे को बिलखता देखकर मां भी रोने लगी लेकिन वो दामाद राहुल को छोड़ने को तैयार नहीं हुई।
नहीं पसीजा मां का कलेजा
16 अप्रैल को वे लोग मंडराक थाने पहुंचे। सूचना मिलते ही पति गांव वालों के साथ वहां पहुंच गया। थाने के मीटिंग हॉल में 7 घंटे तक पंचायत चली लेकिन अनीता अपने पति जितेंद्र के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। हालांकि गांव वालों के समझाने पर पति उसके साथ जाने को राजी हो गया। महिला को छोटा बेटा जो सिर्फ 7 साल का है, वह पंचायत में ही मां से लिपटकर रोने लगा। आँचल पकड़कर बोला घर चलो मम्मी लेकिन महिला राहुल के साथ ही रहना चाहती है। पुलिस का भी कहना है कि महिला, जिसके साथ रहना चाहेगी रह सकती है।
राहुल के साथ जीना-मरना
गांव के लोगों ने जितेंद्र को समझाया कि राहुल ने अनीता को बहला-फुसलाकर भगाया है। वह पहले भी गांव की ही एक लड़की को भगा चुका है। इसके बाद पति जितेंद्र अनीता की गलती माफ करने को राजी हो गया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । महिला कांस्टेबल ने अनीता को समझाया कि जो कुछ हुआ उसे भूल जाना चाहिए। पति फिर से उसके साथ रहने को तैयार है। महिला कांस्टेबल ने उसके बच्चों से भी मुलाकात कराई। लेकिन अनीता अंत तक इसी बात पर डटी रही कि राहुल के साथ ही जिएगी मरेगी।