

शराब तस्करी के लिए बिहार में कभी तेल के टैंकर तो कभी बच्चों के नोटबुक और यहां तक की लग्जरी गाड़ियों का भी उपयोग होता है। लेकिन इस बार तो स्मगलर्स ने हद ही कर दी और एक महिला को बुर्का पहन कर उससे शराब तस्करी करवाने की कोशिश की। मगर पुलिस ने महिला को पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने पर उन्हें जो मिला वो होश उड़ाने वाला था।
भले ही पुलिस को इस बात कि टिप मिल गई हो कि महिला से शराब की तस्करी कराई जा रही हो, लेकिन पुलिस को भी इस लेवल के स्मगलिंग उम्मीद नहीं थी। क्योंकि तलाशी में महिला के पास से 1-1 नहीं बल्कि, ढेर सारे शराब के टेट्रा पैक बरामद हुए हैं। यह वीडियो बिहार के कटिहार का बताया जा रहा है। जहां उत्पाद विभाग ने बुर्के में शराब तस्करी कर रही एक महिला संध्या देवी को पकड़ा है।
शराब की तस्करी…
शराब की तस्करी के लिए तस्कर हर बार कुछ नया और रचनात्मक तरीका खोज निकालते हैं।लेकिन हर बार वह पकड़े जाते हैं।इस बार बिहार पुलिस ने काले रंग का बुर्का पहनी हुई एक महिला को पकड़ा है।जो अपने शरीर पर शराब के टेट्रा पैक बांधकर ले जा रही होती है। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। वायरल क्लिप में दो महिला पुलिस कांस्टेबल उसकी चेकिंग करते हुए देखी जा सकती है।
जब महिला पुलिसकर्मी अपनी चेकिंग के दौरान उसका बुर्का हटाती तो उन्हें ढेर सारी शराब मिलती है। करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में शराब तस्करों की प्लानिंग का खुलासा हो जाता है। इसी के साथ यह वीडियो खत्म हो जाती है। लेकिन लोग अब इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।