
RCB vs PBKS Live Score: आईपीएल 2025 में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन का 34वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का अब तक काफी शानदार खेल देखने को मिला है, जिसमें आरसीबी और पंजाब दोनों ही टीमों ने 6-6 मुकाबले खेले हैं और उसमें से 4-4 मैचों को जीतने में कामयाब हुए हैं। प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम अभी तीसरे नंबर पर है जबकि पंजाब किंग्स की टीम चौथे नंबर पर काबिज है।