Mumbai Indians ने आईपीएल में बनाया नया कीर्तिमान, कोलकाता को छोड़ दिया पीछे..!

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने आईपीएल का एक और मैच अपने नाम कर लिया है। मुंबई ने हैदराबाद को हराकर ना केवल दो और अंक हासिल कर लिए हैं, बल्कि अपनी प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं भी जीवित रखी हैं। इस बीच मुंबई की टीम न एक नया इतिहास भी रच दिया है। टीम ने कोलकाता को पीछे कर पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। 

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में अब तक जीत लिए हैं 54 आईपीएल मैच

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चार विकेट से मात देने में कामयाबी हासिल की। पहले तो मुंबई ने हैदराबाद को 162 रनों के स्कोर पर रोक दिया और इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे टीम को अपना नेट रन रेट भी बढ़ाने में मदद मिली है। वानखेड़े स्टेडियम में ये मुंबई की 54वीं जीत है। अब एक ही स्टेडियम पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस हो गई है। इससे पहले ये कीर्तिमान केकेआर के नाम था, जिसने एक ही स्टेडियम पर सबसे ज्यादा मैच जीते थे। केकेआर ने कोलकाता के ईडन गार्डेंस में 53 आईपीएल के मुकाबले अपने नाम किए थे। बात अगर चेन्नई सुपरकिंग्स की करें तो सीएसके ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर 51 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। 

मुंबई की टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर

मुंबई इंडियंस की टीम इस जीत के साथ अब अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक खेले गए सात में से तीन मैच जीते हैं और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अभी टीम के सात और मुकाबले बाकी हैं। अगर टीम बचे हुए सभी मैच जीत जाती है या फिर छह मैच भी जीत जाती है तो उसके लिए टॉप 3 में पहुंचने के चांस रहेंगे। यानी अभी टीम जिंदा है। लेकिन उसे यहां से लगातार अपने मैच जीतने होंगे। 

अब चेन्नई से होगा मुंबई का मुकाबला

मुंबई का अगला मुकाबला अब चेन्नई सुपरकिंग्स होगा, ये मैच भी उसके घर यानी वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।चेन्नई की टीम भी इस बार जीत के लिए काफी संघर्ष कर रही है।इसके बाद टीम को हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में खेलना है।टीम की कोशिश यहां से हर मैच जीतने की होगी, ताकि टॉप 4 की रेस में बना रहा जाए। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। देखना होगा कि टीम अब अपने अगले मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करती है।