

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार सुबह नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बुलेट सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने न्यू बिंदल पेपर मिल के सामने भूसा-खोई कारोबारी से 11.50 लाख रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे भोपा थाना इलाके के गांव इस्सोपुर निवासी उज्ज्वल अपने फूफा एवं बिजनेस पार्टनर प्रवीण, निवासी मखियाली और साथी सद्दाम निवासी भंडूरा के साथ न्यू बिंदल पेपर मिल के सामने पहुंचे। ये उनकी रोजमर्रा की दिनचर्या है, जहां वे खोई-भूसा की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की डीलिंग करते हैं। उज्ज्वल 11.50 लाख रुपये से भरे बैग के साथ बाहर बैठे थे, जबकि प्रवीण और सद्दाम एक फैक्ट्री के अंदर चले गए।
बुलेट पर सवार होकर आए बदमाश इसी दौरान, बुलेट सवार तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। एक बदमाश ने बुलेट स्टार्ट रखी, जबकि दो अन्य उज्ज्वल के पास आए और बैग छीनने की कोशिश की। उज्ज्वल ने विरोध किया, लेकिन बदमाशों ने तुरंत पिस्टल निकालकर हवाई फायर कर दिया। डर से उज्ज्वल की पकड़ ढीली पड़ गई और बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए।
शोर मचाने पर जमा हुई भीड़ लूट के बाद उज्ज्वल ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। प्रवीण और सद्दाम भी बाहर आ गए। मामले की तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल यूपी112 की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची, जिसके बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच, सीओ नई मंडी, और एसपी सिटी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ की और मौके का मुआयना किया। उज्ज्वल ने बताया कि बैग में 11.50 लाख रुपये थे, जो उनके कारोबार के लिए थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। एसपी सिटी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।