

गुरुग्राम: परेशान थी…सोचा जान दे दूं। खुद को कमरे में बंद कर सिलिंडर से गैस ऑन कर दी। हाथ में लाइटर था। इसी बीच किसी ने गुरुग्राम पुलिस को सूचना दे दी। बिना देर किए करीब 6 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची लड़की की जान बचा ली। भोंडसी में हुई घटना के बाद हर कोई पुलिस की तारीफ कर रहा है। अब टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने प्रशस्ति-पत्र और पांच-पांच हजार रुपये नगद इनाम देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।
6 मिनट में बताए गए स्थान पर पहुंची पुलिस
गुरुवार को ERV-236 की टीम को सूचना मिली थी कि अलीपुर, भोंडसी में एक लड़की जान देने की कोशिश कर रही है। सूचना पाकर पुलिस टीम केवल 6 मिनट में बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस टीम को पता लगा कि एक लड़की ने अपने आपको कमरे में बंद किया हुआ था और LPG गैस सिलिंडर खोलकर लाइटर हाथ में ले रखा था। पुलिस टीम के हेड कॉन्स्टेबल संजय, सिपाही दिनेश, एसपीओ सुंदरलाल ने कमरे का दरवाजा तोड़कर लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे समझाकर शांत किया।
युवती की परेशानी के बारे में बातचीत की
तुरंत ही महिला पुलिसकर्मी को बुलाकर युवती की परेशानी के बारे में बातचीत की।उसने बताया कि उसकी एक दोस्त उसके साथ ही घर में रहती है।युवती के निजी परेशानी के चलते कमरे को अंदर से बंद करके स्यूसाइड का प्रयास करने की बात सामने आई। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। मामले की जानकारी युवती के परिजनों को दी गई।युवती ने पुलिस को विश्वास दिलाया कि वह अब इस तरह की हरकत नहीं करेगी।