योगी के डर से सपा नेता ने औरंगज़ेब से किया किनारा ? बोले- मुसलमान नहीं मानते मुग़लों को आदर्श, समाजवादियों की बदली जुबान!..!

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने औरंगजेब और अकबर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान किसी भी मुगल शासक को अपना आदर्श नहीं मानता, बल्कि अल्लाह और पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलता है।

कमाल अख्तर अमरोहा के हसनपुर में एक आयोजन के दौरान शामिल हुए थे।इस कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर स्वाभिमान गोष्ठी के तहत किया गया था।मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, “मुसलमान कभी किसी अकबर या औरंगजेब को अपना आदर्श नहीं मानता, वो सब अपने समय के राजा-महाराजा थे।देश का मुसलमान सिर्फ अल्लाह और रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलता है। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। ”।

असल मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके

उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास पढ़ने वाला कोई भी मुसलमान यह नहीं कहता कि वह बाबर या औरंगजेब को फॉलो करता है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब रोजगार और नौकरी की बात होती है, तो बीजेपी मुगल शासकों के नाम उछालने लगती है ताकि असल मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके। कमाल अख्तर ने कहा, “बताइए, क्या कोई मुसलमान औरंगजेब के रास्ते पर चलता है? ये नाम सिर्फ युवाओं को भ्रमित करने और असली मुद्दों से भटकाने के लिए उछाले जाते हैं।”

औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासी हलचल

गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई थी। इसके बाद देश के अन्य हिस्सों में भी इस मुद्दे पर बयानबाजी शुरू हो गई थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कमाल अख्तर ने यह स्पष्ट किया कि मुगलों को मुसलमानों से जोड़ना गलत है और यह सिर्फ एक राजनीतिक एजेंडा है। कमाल अख्तर का यह बयान सियासी हलकों में चर्चाओं का विषय बन गया है।

Reasd Also: