DA Update : महंगाई भत्ते पर कर्मचारियों को फिर झटका, बढ़ौतरी पर लगेंगे ब्रेक…!

Gazab Viral (DA Update)।  महंगाई भत्ते में संशोधन एआईसीपीआई के आंकड़े (AICPI data)के अनुसार किया जाता है। पिछले आंकड़ों को देखते हुए महंगाई भत्ते में 2  प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई थी, जिसके कर्मचारी निराश हुए थे। 

 

 

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में कम बढ़ौतरी से कर्मचारियों को झटका लगा था, लेकिन अब एक बार फिर कर्मचारियों को झटका लगने वाला हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं महंगाई भत्ते से जुड़े इस अपडेट के बारे में।

 

कितना हो गया है महंगाई भत्ता

 

जैसा कि आप जानते हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (Govt. Employees news) के महंगाई भत्ते में अब हाल ही में 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन होता है। एक तो जनवरी और दूसरा जूलाई में। फिलहाल जनवरी से जून 2025 तक के लिए महंगाई भत्ता केवल 2 प्रतिशत ही बढ़ाया गया है।

 

2 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत तक पहुंच गया है। अब महंगाई भत्ते में अगली बढ़ौतरी (Increase in Dearness Allowance) अक्तूबर में  होनी है, जिसे लेकर कर्मचारी यह उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार महंगाई भत्ता चार प्रतिशत तक बढ़ सकता है, लेकिन प्रस्तुत आंकड़ों ने इसे झटका दे दिया है। 

जानिए  क्या है फरवरी का आंकड़ा

 

दरअसल, आपको बता दें कि ऑल इंडिया कंज्युमर प्राइज इंडेक्स (AICPI-IW) का फरवरी का आंकड़ा प्रस्तुत हुआ है। आंकड़ों के अनुसार फरवरी में एक बार फिर से महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) में गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर जुलाई 2025 की बढ़ौतरी पर पड़ने की संभाावना है। 

महंगाई भत्ते में होगी कम बढ़ौतरी 

 

बताया जा रहा है कि इससे पहले जनवरी 2025 की बढ़ौतरी में एआईसीपीआई के आंकड़े ने ही झोल किया था। एआईसीपीआई (February AICPI data)के आंकड़ों के आधार पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) को तय किया जाता है। अगर अगले चार महीनों के लिए कंज्युमर इंफ्लेशन (consumer inflation) में कमी आती है, तो  इससे  कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में कम बढ़ौतरी होने की संभावना है। 

इतना गिरा आंकड़ा

 

सुत्रो के मुताबिक श्रम और रोजगार मंत्रालय के शिमला स्थित श्रम ब्यूरो की ओर से भी आंकड़े प्रस्तुत किए गए  हैं। जिसके तहत फरवरी 2025 के लिए एआईसीपीआई का डेटा (February 2025 AICPI data)जनवरी 2025 में 143.2 अंकों से 0.4 अंक गिरकर 142.8 ही रह गया है। 

जुलाई में कितना मिल सकता है महंगाई भत्ता

 

फरवरी में आए इन आंकड़ों ने कर्मचारियों को निराश कर दिया है। जानकारी के अनुसार जनवरी में झटका खा चुके कर्मचारियों को जुलाई में एक बार फिर  झटका लग सकता है। हालांकि इसकी घोषणा अक्टूबर 2025 में दिवाली के आसपास ही की जाने की संभावना है।

7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम महंगाई भत्ते (DA Hike) में बदलाव हो सकता है। इसके बाद जनवरी 2026 में 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) की सिफारिशें लागू होने के बाद  महंगाई भत्ते में संशोधन की संभावना है।

कब तक लागू होगा आठवां वेतन आयोग

 

जहां एक ओर  नया वेतन आयोग (New Pay Commission) 1 जनवरी 2026 तक लागू होने की संभावना है।वहीं,  दूसरी ओर मिडिया रिपोर्ट  के अनुसार नया वेतन आयोग 2027 से पहले लागू नहीं होगा। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं।

हालांकि पॉसिबलिटी है कि 2026 में भी दो बार महंगाई भत्ता ही संशोधित किया जाए। अगर इस बार महंगाई भत्ता कम हुआ तो  कर्मचारियों की नए वेतन आयोग में सैलरी (Salary in new pay commission)को भी प्रभावित कर सकता है। 

कितनी बार बढ़ता है डीए

 

कर्मचारियों  के लिए डीए दिया जाना बेहद जरूरी है। सरकार की ओर से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowances of employees) में हर साल दो बार संशोधन किया जाता है। हालांकि इसकी घोषणा दो तीन महीने देरी से होती है और कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का (DA Hike updates) एरियर भी दिया जाता है।

जानकारी के अनुसार जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते में कम बढ़ौतरी की संभावना दिख रही है और यह जनवरी 2025 से जून 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर ही की जाएगी। जनवरी और फरवरी के रुझानों ने कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा है।