आ गई बुरी खबरः फि‍र महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज! पूरी खबर से लगेगा झटका…!

Bad news has arrived: Mobile recharges will be expensive again! You will be shocked by the full newsBad news has arrived: Mobile recharges will be expensive again! You will be shocked by the full news

जिन मोबाइल रिचार्जों को आप महंगा हो गया, महंगा हो गया कहते हैं, वो कुछ भी नहीं है। असली झटका तो इस साल के आखिर तक लग सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियां साल के आखिर तक अपने टैरिफ में और बढ़ोतरी कर सकती है। ना सिर्फ प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज, पोस्‍टपेड मोबाइल रिचार्ज भी महंगे किए जा सकते हैं। इसका सीधा मतलब है कि आपको अपने मोबाइल नंबर को चालू रखने के लिए ज्‍यादा रकम चुकानी होगी। कॉलिंग, इंटरनेट और एसएमएस के लिए ज्‍यादा पैसे देने पड़ेंगे। आम आदमी और गरीब जनता पर इसका असर निश्चित रूप से हो सकता है, क्‍योंकि अभी ही 28 दिनों के सबसे सस्‍ते रिचार्ज पर एवरेज 200 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

2027 तक जारी रह सकती है बढ़ोतरी
ईटी टेलिकॉम की एक रिपोर्ट में एक ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन का हवाला दिया है। इसके अनुसार, यह कदम इंडस्ट्री में रेट रिपेयर के प्रयासों का हिस्सा है। कहा गया है कि टैरिफ में बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2027 तक जारी रह सकती है। नवंबर-दिसंबर में जिन रिचार्ज के महंगे होने की बात कही गई है, उसका सीधा फायदा मोबाइल कंपनियों को मिलेगा। उनके रेवेन्‍यू में बढ़ोतरी हो सकती है।

पिछले साल महंगे हुए थे मोबाइल रिचार्ज
गौरतलब है कि जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया ने पिछले साल अपने सभी मोबाइल रिचार्ज महंगे किए थे। तब ऐसा कहा गया कि कंपन‍ियों ने 5जी नेटवर्क लॉन्‍च करने के बाद मोबाइल प्‍लान महंगे नहीं किए थे, इसलिए यह होना ही था। माना जा रहा था कि अब मौजूदा प्‍लान ही कुछ साल तक चलेंगे। लेकिन नवंबर-दिसंबर में मोबाइल रिचार्ज महंगे होने से यह छह साल में चौथी बढ़ोतरी बन जाएगी।

5जी नेटवर्क का विस्‍तार है वजह
कहा जा रहा है कि टैरिफ महंगा करने की वजह 5जी नेटवर्क का विस्‍तार और बढ़ती हुई लागत है। मोबाइल कंपनियों को अपना नेटवर्क बढ़ाने, स्‍पेक्‍ट्रम खरीदने आदि पर भारी निवेश करना पड़ रहा है। इस वजह से मोबाइल रिचार्ज महंगे किए जा सकते हैं, लेकिन इससे सीधे तौर पर आम आदमी प्रभावित होगा खासकर गरीब व्‍यक्ति। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वोडा-आइडिया के सीईओ अक्षय मूंद्रा का कहना है कि भारत जैसे मार्केट में हर 9 महीने में टैरिफ बढ़ना चाहिए। कंपनियों का मानना है कि यह कदम देशभर में बेहतर सर्विस और बेहतर नेटवर्क देने के लिए जरूरी है। रिचार्ज महंगे होने का सीधा फायदा जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को मिलेगा। उनके रेवेन्‍यू में 19 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, सभी टेलिकॉम कंपनियों में एयरटेल, इंडस्‍ट्री में सबसे अच्‍छी पोजिशन में है।