

शिमला। आरडीएक्स का प्रयोग कर प्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय और जिला उपायुक्त मंडी कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले का पता लगाने के लिए यूपी, पुदुचेरी, इंदौर और केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क साधा गया है। धमकी देने वाले का पता लगाने को कड़े प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।जिससे ऐसी धमकियां देने वाले का सुराग लग सके और उसे पकड़ा जा सके। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। आरडीएक्स का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों के साथ बम निरोधक दस्तों से मदद ली गई है।
खंगाला जा रहा है डाटा
बम धमकी प्राक्सी मेल क माध्यम से भेजी गई मेल को लेकर सारा डाटा खंगाला जा रहा है। हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अयोध्या को लेकर आई धमकी में आरडीएक्स से बम धमाके की धमकी दी है। जबकि पुदुचेरी में सल्फर ऑक्साइड और इंदौर में 17 अप्रैल को रिमोट कंट्रोल से धमाका किए जाने की धमकी दी गई है।
इन सभी मेल को लेकर जांच की जा रही है। एक दूसरे से सभी तथ्यों को जुटाया जा रहा है। जिससे आरोपितों तक पहुंच जा सके।
प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि इसको हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इसलिए केंद्रीय एजेंंसियों और अन्य राज्यों जहां धमकी आई है वहां से संपर्क किया जा रहा है। इस संबंध में घबराने की आवश्यकता नहीं है।