मध्यप्रदेश में शादी से एक दिन पहले दूल्हा बोला ‘बड़ी नहीं छोटी बहन से करेगा शादी..’!

In Madhya Pradesh, a day before the wedding, the groom said, 'I will marry the younger sister, not the elder one...'In Madhya Pradesh, a day before the wedding, the groom said, 'I will marry the younger sister, not the elder one...'

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हे ने शादी से एक दिन पहले ही दुल्हन की जगह उसकी छोटी बहन से शादी करने की शर्त रख दी। ये बात जैसे ही दुल्हन व उसके परिवारवालों को पता चली तो हड़कंप मच गया। दुल्हन बनने जा रही युवती ने तो जहर खा लिया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

शादी से एक दिन पहले बदली दुल्हन
रीवा जिले के मनगवां थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी सीधी के एक लड़के से तय हुई थी। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। 16 अप्रैल को लड़के का तिलकोत्सव कार्यक्रम सीधी में हुआ।18 अप्रैल को बारात आने वाली थी।लेकिन बारात लाने से एक दिन पहले ही दूल्हे ने अचानक दुल्हन बदल दी और बोला कि वो बड़ी नहीं बल्कि छोटी बहन से शादी करेगा।जिसके बाद हड़कंप मच गया दुल्हन ने जहर खा लिया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।दुल्हन के परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है।

दुल्हन के परिजन बोले- शादी नहीं करनी थी तो पहले बता देते
दुल्हन के परिजनों का कहना है लड़की उम्र में लड़के से बड़ी है ये बात लड़के व उसके परिजन को पहले ही बता दी थी तब भी उन्होंने शादी फिक्स की थी। अब शादी से एक दिन पहले इस तरह से छोटी बहन से शादी करने की शर्त रख दी। अगर लड़के को शादी नहीं करनी थी तो उसे पहले ही बता देना था। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।