भगौड़ी सास को गांव में घुसने नहीं देंगी महिलाएं, रो रो कर बेटी का बुरा हाल, बोली-पापा गंदी मम्मी को अब मत लाना घर..!

अलीगढ़। 6 अप्रैल 2025 को अपने होने वाले दामाद के साथ भागी सास अब लौट आई है। 16 अप्रैल को दोनों प्रेमी जोड़े ने दादों थाने में सरेंडर किया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वो 10 दिन से भाग ही रहे थे। यूपी के अलावा बिहार, नेपाल और दिल्ली में छिपते रहे। दामाद राहुल ने कहा कि भागते भागते अब वो थक गए हैं, अनीता से शादी करके अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं। सास भी दामाद के साथ रहना चाहती है। दोनों को अलीगढ़ पुलिस ने अपने कस्टडी में रखा है।

नाक कटवा दिया सबका

इधर गांव की महिलाओं ने कसम खाई है कि अगर अनीता का पति जितेंद्र चाहेगा तब भी वो लोग उस औरत को गांव में नहीं घुसने देंगे। भगौड़ी सास को देखकर गांव की बहू बेटियां भी बिगड़ सकती हैं। सबको यही लगेगा कि अनीता भाग गई तो कुछ नहीं हुआ तो हम भी भाग जाते हैं। गांव की महिलाओं का कहना है कि अनीता ने सिर्फ परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाक कटवा दिया है। बाहर से लोग फोन करके पूछते हैं कि आपके गांव की एक महिला अपने दामाद के साथ भाग गई है।

मम्मी बहुत गंदी है पापा

पड़ोस में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि जिस शिवानी की राहुल से शादी होने वाली थी वो अभी तक सदमे में है। रो रोकर बीमार पड़ गई है। अपने पिता से कहती रहती है कि मम्मी बहुत गंदी है। उसको अब घर नहीं लाना पापा। वो ये भी कहती है कि अब कभी भी शादी नहीं करेगी। उसके 2 छोटे भाई हैं, अब उन्हीं का अच्छे से परवरिश करेगी।