

Jaat 2 Film Announcement: सनी देओल (Sunny Deol) की ‘जाट’ (Jaat) फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. ये फिल्म बजट निकालने से भी कोसों दूर है. बावजूद, इसके फिल्म के मेकर्स ने ‘जाट 2’ का ऐलान कर दिया है. सनी देओल की इस फिल्म में एक्शन का डबल डोज देखने के मिलेगा. ‘जाट 2’ का ऐलान सनी देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्टर शेयर करके किया. जिसमें लिखा हुआ था ‘जाट 2’.
एक्शन का मिलेगा और डोज
सनी देओल के इस ऐलान के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. सनी देओल के इस पोस्ट को विरल भयानी ने भी शेयर किया. जिस पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं.इस पोस्ट को शेयर कर लिखा- ‘वो नहीं रुकने वाला है. वापस आ गया है वो भी नए मिशन के साथ. जाट 2 के लिए तैयार हो जाइए. जाट यूनिवर्स.’
फैंस कर रहे कमेंट
इस ऐलान के बाद एक फैन ने लिखा- ‘आने दो पाजी.’ इसके अलावा ज्यादातर फैंस हॉर्ट वाला आइकन और फायर वाला इमोजी शेयर किया है. ‘जाट 2’ के ऐलान के साथ ही ये तो तय है कि ‘जाट’ के पहले पार्ट के बाद दूसरे पार्ट का आना तय है. यानी कि जिस मिशन में ‘जाट’ फिल्म में सनी देओल निकले भी वो मिशन आगे तक जाएगा. ऐसे ही थमने वाला नहीं है.
7वें दिन तक कलेक्शन 56.44 करोड़
‘जाट’ फिल्म का कलेक्शन की रफ्तार काफी ढीली है. ये फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी थी. लेकिन 7वें दिन का कलेक्शन 56.44 करोड़ हो चुका है. सनी देओल की ‘गदर 2’ के बाद ये ऐसी पहली फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर ढाबा बोला था. लेकिन कलेक्शन की रफ्तार को देखकर ऐसा लगता है कि इस मूवी के मेकर्स सनी देओल की ‘गदर 2’ की सक्सेस को भुना पाने में नामकामयाब रहे.