Salary Hike : सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में अब तक का सबसे बंपर इजाफा, 88 हजार रुपये बढ़ जाएगा वेतन…!

Gazab Viral, Digital Desk- (Salary Hike) केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th pay commission update) के गठन को मंजूरी दी थी, जिससे सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त होने से पहले नया आयोग स्थापित होगा. हालांकि, सरकार ने अभी पैनल के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा अनुमान है कि अगले महीने इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है. (employees latest update)

पैनल ने गठन होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. साथ ही यह भी तय किया जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (salaries of central employees) के लिए क्या फिटमेंट फैक्टर तय किया जाएगा.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 8वें वेतन आयोग में 2.86 फिटिंग फैक्टर इस्तेमाल हो सकता है.

फिटमेंट फैक्टर क्या है?

फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन तय करने का महत्वपूर्ण फॉर्मूला है. इसके अंतर्गत, कर्मचारी की बेसिक सैलरी को एक निर्धारित मल्टीप्लायर के साथ गुणा किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को सुधारना है. फिटमेंट फैक्टर निर्धारित करते समय महंगाई दर, कर्मचारियों (employees update) की आवश्यकताएं और आर्थिक स्थति को ध्यान में रखा जाता है. इसे वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर आकार दिया जाता है.

कितना बढ़ सकता है वेतन?

चूंकि नए वेतन आयोग में 2.86 फिटिंग फैक्टर यूज किए जाने की संभावना है. ऐसे में सरकार इस फिटमेंट को लागू करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी (minimum salary) 51480 रुपये हो जाएगी. वर्तमान में सातवें आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये हैं.

सीनियर सेक्शन ऑफिसर में कितना होगा इजाफा?

बता दें कि अगर केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) के लिए 2.86 फिटिंग फैक्टर यूज करती है तो सीनियर सेक्शन ऑफिसर (senior section officer) या असिस्टेंट ऑडिट ऑफिस और मैनेजिंग ऑडिट ऑफिसर की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी. यह सभी कर्मचारी लेवल-8 कैटेगरी में आते हैं.

सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत वर्तमान में लेवल-8 कैटेगरी में आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को 47600 रुपये महीना सैलरी मिलती है. ऐसे में आठवें वेतन आयोग में उनकी सैलरी लगभग 136000 रुपये होने की उम्मीद है. यानी उनकी सैलरी में 88 हजार रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है.