

Maa Lakshmi Favourite Mulank: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 1 से 9 तक की संख्याओं को मूलांक माना जाता है, जो किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर तय होता है. हर मूलांक का एक विशेष ग्रह से संबंध होता है और उसी ग्रह के अनुसार एक शुभ रत्न भी निर्धारित किया गया है. यदि व्यक्ति अपने मूलांक के अनुसार उपयुक्त रत्न धारण करता है, तो उसे जीवन में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. हालांकि, रत्न धारण करने से पहले किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य की सलाह अवश्य लेनी चाहिए. आइए जानते हैं कि किस मूलांक वालों पर मां लक्ष्मी जमकर धनवर्षा करती हैं.
मूलांक 6 सौंदर्य, प्रेम और वैभव का प्रतीक
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 6 होगा. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस मूलांक के स्वामी शुक्र देव हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सौंदर्य, भौतिक सुख-सुविधाएं, प्रेम, कला और विलासिता का प्रतीक माना गया है. मूलांक 6 के जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मानी जाती है, जिससे इन्हें जीवन में समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
मूलांक 6 के लोगों को भौतिक सुखों और जीवन के हर आनंद की प्राप्ति होती है. ये जातक अपने परिश्रम के बल पर धन-संपत्ति अर्जित करते हैं. इन लोगों के लिए सफेद रंग की वस्तुओं का दान (जैसे खीर, चावल, या कौड़ी) शुभ माना जाता है. पूजा करते समय मां लक्ष्मी को कमल का फूल, कौड़ी, और श्रीफल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
मूलांक 6 के व्यक्तित्व की खास बातें
मूलांक 6 वाले लोग स्वभाव से बेहद व्यवस्थित, विश्वसनीय और शांतिप्रिय होते हैं. इनका व्यक्तित्व इतना आकर्षक होता है कि लोग स्वतः ही इनकी ओर खिंचे चले आते हैं, जिससे यह जल्दी मित्र बना लेते हैं. ये मन के बड़े उदार होते हैं और शुक्र ग्रह के प्रभाव से इन्हें संगीत, नृत्य, चित्रकला जैसी कलात्मक गतिविधियों में गहरी रुचि होती है.
प्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा भी इसी मूलांक के प्रभावशाली उदाहरण हैं.