इंस्पेक्टर का एकलौता बेटा, एनसीसी कैडेट की यमुना में डूबकर मौत, छात्रों ने किया प्रदर्शन..!

उत्तरप्रदेश। प्रयागराज में इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे की युमना नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक एनसीसी में था। युवक छात्र लाइफ जैकेट को लेकर नदी में नहीं उतरा और तैरते-तैरते वह गहराई की ओर चला गया। इस मौके पर एनसीसी का कोच भी मौजूद रहा, लेकिन उसने छात्र को बचाने की कोशिश नहीं की। साथी छात्रों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक युवक डूब चुका था।

नदी में डूबकर हुई मौत

गोताखोरों द्वारा युवक को नदी से बाहर निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, बताया गया है कि अमन 20 साल का था, जो ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज से बायोलॉजी में बीएससी और साथ में एनसीसी भी कर रहा था।

छात्रों का प्रदर्शन

गुरुवार को सुबह ही कॉलेज के छात्र की डूबने से हुई मौत को लेकर छात्रों ने कॉलेज में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कॉलेज के छात्रों ने एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर अजीन रे के खिलाफ नारेबाजी की। “कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद”,”तानाशाही नहीं चलेगी”,”अजीन रे हत्यारा है” जैसे नारे छात्रों ने लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से आज अमन की मौत हुई है, कल हम लोगों में से भी किसी के साथ ऐसा हो सकता है। छात्रों ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से अजीन रे को निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इंस्पेक्टर का एकलौता बेटा

बताया गया है कि अमन झूंसी ब्रह्मपुरी कॉलोनी का रहने वाला था। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। उसके पिता निरंजन यादव यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं।अमन तीन बहनों में इकलौता भाई था।बुधवार को अमन एनसीसी कोच राकेश कुमार और साथी छात्रों के साथ गऊघाट पहुंचा।यहां वह यमुना नदी में तैराकी सीख रहा था।कोच ने अमन को बिना लाइफ जैकेट के पानी में उतार दिया था।वह तैरते-तैरते गहराई में चला गया।हम लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह डूब चुका था।गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया।उसे तुरंत स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।

छात्रों का आरोप

छात्रों ने एक लेटर जारी कर अमन का शोक करते हुए आरोप लगाया कि एनसीसी स्टाफ की तरफ से बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ की बहुत बड़ी लापरवाही हुई है। एनसीसी की तरफ से अमन यमुना नदी में तैराकी की प्रैक्टिस करने गया था। एनसीसी स्टाफ बिना किसी लाइफ इंस्ट्रक्टर के किसी छात्र को कैसे भेज सकता है। यमुना नदी में बिना किसी लाइफ इंस्ट्रक्टर या लाइफ जैकेट के तैरने की प्रैक्टिस के दौरान डूबकर अमन की मौत हो गई।

मामले में प्रिंसिपल को हटाया

छात्रों की मांगों पर वाइस प्रिंसिपल ज्योतिका राय ने बताया है कि कॉलेज के प्रिंसिपल एएस मोसिस को तत्काल प्रभाव से कमेटी ने हटा दिया गया है। उनकी जगह पर विवेक भदौरिया को बनाया गया है। इसके साथ मुआवजे की एक करोड़ की मांग को अभी स्वीकृत नहीं किया गया है। इस पर कमेटी का निर्णय लिया जाएगा। रही बात कॉलेज से हमेशा के लिए निकालने की, तो वो कमेटी के हाथ में नहीं है। इसके लिए वाइस चांसलर के साथ मीटिंग की जाएगी।