Income Tax notice : एक दिन में आप कितना ले सकते हैं कैश? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट रख रहा है नजर, समझ लें पूरी बात…!

Gazab Viral – (cash limit rules) आप घर में एक लिमिट से ज्यादा कैश रखते हैं और ज्यादातर लेनदेन भी कैश में ही करते हैं तो सतर्क हो जाइये। इनकम टैक्स विभाग इस तरह की हर गतिविधि पर नजर रख रहा है। एक ही दिन में एक लिमिट से ज्यादा कैश में लेनदेन (cash transaction limit in a day) करना आपको भारी पड़ सकता है। 

इसके लिए आपको इनकम टैक्स विभाग के नोटिस का सामना भी करना होगा और जुर्माना देना पड़ेगा वो अलग। एक दिन में किसी से रुपये लेने व किसी को रुपये देने की लिमिट को आयकर विभाग (IT department rules) ने तय किया हुआ है। इस नियम का उल्लंघन आपको भारी पड़ेगा।

एक ही व्यक्ति से नहीं ले सकते इतनी रकम-

इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) की धारा 269ST के अनुसार 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद रुपये 3 स्थितियों में नहीं लिए जा सकते। पहली तो यह कि एक ही व्यक्ति से एक दिन में 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम नहीं ली जा सकती। किसी एक ट्रांजैक्शन में 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद नहीं लिए जा सकते। 

किसी एक मौके या इवेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन्स (cash transaction new rules) में 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद प्राप्त नहीं किए जा सकते। यानी एक दिन में 2 लाख रुपये से कम ही कैश का लेन देन किया जा सकता है। हालांकि इसमें अपवाद यह है कि बैंकों, डाकघरों व  कुछ अन्य सरकारी संस्थाओं पर यह नियम लागू नहीं होता। 

नकद लेनदेन को लेकर इनकम टैक्स एक्ट की धाराएं-

धारा 40A(3) और 43 : नकद भुगतान करने के मामलों के लिए।

धारा 269SS और 269ST :  नकद रुपये लेने के मामलों के लिए।

धारा 269T : लोन या डिपॉजिट के नकद भुगतान के मामलों के लिए।

 

इन बातों का रखें ध्यान –

किसी को बड़ी रकम देनी भी पड़ जाए तो बैंकिंग माध्यम से लेनदेन करना उचित रहता है। इसके लिए NEFT, RTGS या UPI को भी माध्यम बनाया जा सकता है। इनकम टैक्स नोटिस (how to reply income tax notice) से बचने के लिए यह रास्ता अपना लेना चाहिए। वित्तीय पारदर्शिता के लिए भी ऐसा करना ठीक रहता है। 

यह है सरकार का प्रयास –

सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक डिजिटल पेमेंट्स (Digital Transaction) को बढ़ावा मिले। यही कारण है कि कैश ट्रांजैक्शन्स पर सख्ती की जा रही है। इनकम टैक्स विभाग (IT department rules) को इस पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी गई है। 

एक दिन में 2 लाख रुपये से ज्यादा कैश लेने-देने से बचना चाहिए। इस नियम का उल्लंघन करने पर इनकम टैक्‍स का नोटिस (income tax notice) तो आएगा ही, साथ ही जुर्माना (fine on over cash transaction) लगाया जा सकता है।