DA Hike: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 8वें वेतन आयोग से पहले बढ़ा DA, सरकार का ऐलान!…!


Gazab Viral, DA Hike: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब डीए 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत की गई है, जबकि आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है।

साल में दो बार बढ़ता है DA

  • सातवें वेतन आयोग के नियमों के तहत साल में दो बार डीए बढ़ता है।

  • जुलाई 2024 में डीए 50% से 53% किया गया था।

  • अब जनवरी 2025 से जून 2025 तक 2% की नई बढ़ोतरी लागू होगी।

मिलेगा 2 महीने का एरियर

  • बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू होगी, लेकिन घोषणा मार्च में हुई है।

  • जनवरी और फरवरी 2025 का एरियर भी मिलेगा।

उदाहरण:

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹19,000 है:

  • पहले 53% डीए = ₹10,070

  • अब 55% डीए = ₹10,450

  • महीने में ₹380 की बढ़ोतरी

  • 2 महीने का एरियर = ₹760

पेंशनभोगियों को भी लाभ

18 Months DA Arrears: महंगाई भत्ते पर 18 महीने के एरियर को लेकर सरकार ने दिया लिखित जवाब!

  • पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (DR) में भी 2% की बढ़ोतरी।

  • सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।