यूट्यूबर महिला ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, बाइक पर शव रखकर ड्रेन में फेंका!

A YouTuber woman along with her lover killed her husband, placed his body on a bike and threw it in a drainA YouTuber woman along with her lover killed her husband, placed his body on a bike and threw it in a drain

चंडीगढ़: मेरठ के सौरभ हत्याकांड को लोग भूले भी नहीं थे कि अब हरियाणा से यूट्यूबर महिला के प्रेमी संग पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में उलझी हुई गुत्थियों को भी पुलिस ने सुलझा लिया है. इसी कड़ी में एक और खुलासा हुआ है. यूट्यूबर सुरेश के साथ मिलकर महिला रवीना ने अपने प्रवीण का गला घोंटकर दिन में ही हत्या कर दी थी, लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए रात होने और सबके सो जाने का इंतजार किया. पुलिस रिमांड के दौरान हिसार जिले के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश ने बताया कि प्रवीण ने रवीना के साथ उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था.

प्रेमी संग मिलकर महिला ने चुन्नी से घोंटा पति का गला
इसके बाद प्रवीण झगड़ने लगा तो रवीना के साथ मिलकर बेड पर ही चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस रिमांड के दौरान यूट्यूबर सुरेश ने पुलिस को बताया कि रवीना के साथ इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान हुई और फिर वे साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगे. करीब डेढ़ साल से रवीना उसके संपर्क में थी, जिसकी भनक उसके पति को लग चुकी थी. हत्या के दिन रवीना के घर पर ही प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसकी हत्या की गई. प्रवीण की हत्या के बाद दिनभर रवीना नॉर्मल रही.
a
शाम को भी जब परिजनों ने उससे प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने पता नहीं होने का नाटक किया. देर रात करीब ढाई बजे जब सब सो गए तो बाइक पर रवीना और सुरेश ने बीच में शव रखकर करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड ड्रेन में ले जाकर ठिकाने लगा दिया. रवीना 25 मार्च को घर आई थी और दिन में प्रवीण के साथ झगड़ा होने की भनक परिवार के लोगों को भी लगी थी, लेकिन किसी को यह आभास नहीं था कि झगड़े के तुरंत बाद ही रवीना और उसके प्रेमी सुरेश ने मिलकर उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. 28 मार्च को प्रवीण का शव सदर पुलिस को दिनोद रोड पर ड्रेन के अंदर गली सड़ी हालत में मिला था.

6 साल के मुकुल के सिर से उठा पिता का साया
पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी रवीना (32) से शादी हुई थी. प्रवीण का छह साल का बेटा मुकुल है. प्रवीण की हत्या के बाद मुकुल के सिर से पिता का साया उठ गया. वहीं हत्या के जुर्म में मां रवीना के जेल चले जाने के बाद मां का प्यार और दुलार भी छीन गया. मुकुल अब अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के पास रह रहा है.

इंस्टा पर रवीना के 34000 से अधिक फॉलोअर
रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. उसका इंस्टाग्राम पर रवीना राव के नाम से अकाउंट भी बना है, जिस पर 34 हजार से अधिक फॉलोअर हैं और उसकी 659 पोस्ट भी डाली हैं, जिसमें उसकी शाॅर्ट वीडियो और डांस की वीडियो है. इसके अलावा यूट्यूब पर भी उसकी काफी शाॅर्ट वीडियो सीरिज डाली गई है. इसमें अन्य कलाकार भी है. रवीना पर इंस्टाग्राम का ऐसा भूत सवार था कि परिवार के मना करने पर भी वह उनके खिलाफ जाकर ये सब करती थी. पति से इस बात को लेकर कई बार उसका झगड़ा हो चुका था. हत्या के दिन 25 मार्च को वह घर आई थी, इससे पहले वह शाॅर्ट वीडियो बनाने के लिए काफी दिनों से बाहर थी.

CCTV ने खोल दिए थे हत्या के राज
दिनोद रोड पर प्रवीण के शव मिलने के बाद परिवार को शक हुआ कि आखिर प्रवीण वहां कैसे पहुंचा. इसकी पड़ताल के लिए परिजनों ने घर के आसपास के रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उनके घर के पास एक हेलमेट पहने संदिग्ध व्यक्ति की बाइक दिखाई दी. जिस पर मुंह पर कपड़ा ढके रवीना भी पीछे बैठी थी और बीच में प्रवीण का शरीर था. रात करीब ढाई बजे सीसीटीवी में बाइक जाती दिखाई दी. इसके करीब दो घंटे बाद हेलमेट पहने बाइक चालक के साथ पीछे बैठकर वापस घर भी आई. इस दौरान बीच वाला व्यक्ति नहीं था. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो रवीना और उसके प्रेमी ने सब कुछ उगल दिया.

पुराना बस स्टैंड गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण की हत्या में उसकी पत्नी रवीना को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. रिमांड के बाद आरोपी सुरेश को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है. रिमांड के दौरान सामने आया कि प्रवीण ने पत्नी रवीना को यूट्यूबर प्रेमी सुरेश के साथ अपने घर पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद दिन में ही उसकी चुन्नी से गला घोंटकर दोनों ने हत्या की थी, रात को शव को बाइक पर ले जाकर ठिकाने लगाया था.