

कंपनी की तरफ से कहा गया कि यह स्ट्रेटजिक एक्सपेंशन इस साल की शुरुआत में बिड़ला कॉस्मेटिक्स की तरफ से कॉन्ट्राबैंड (Contraband) को लॉन्च करने के बाद किया गया है. ब्यूटी ब्रांड को तेजी से आगे बढ़ाने के अलावा अनन्या बिड़ला माइक्रोफाइनेंस कंपनी Svatantra Microfin एमपॉवर की फाउंडर हैं.
कुछ ही दिन पहले उन्हें नीता अंबानी ने 40 अंडर 40 के तहत यंग बिजनेसवुमन के अवार्ड से सम्मानित किया था. LOVETC को लॉन्च करने के मौके पर कंपनी की तरफ से बताया गया कि कलर कॉस्मेटिक सेग्मेंट में उतरना उसके लॉन्ग टर्म प्लान का हिस्सा है. इसके तहत कंपनी कस्टमर की जरूरत के हिसाब से बेहतरीन प्रोडक्ट बाजार में लाना चाहती है.
अनन्या अपने नए के दम पर टाटा के बिजनेस को भी टक्कर देंगी. आपको बता दें टाटा ग्रुप के कई ब्यूटी ब्रांड के जरिये मार्केट पर हावी है. टाटा ग्रुप की तरफ से पिछले दिनों ब्यूटी ब्रांड जूडियो को लॉन्च किया गया था. इसके अलावा कॉस्मेटिक ब्रांड Misbu भी टाटा ग्रुप का ही हिस्सा है. परफ्यूम ब्रांड Titan Skin भी टाटा ग्रुप की कंपनी का ही है. टाटा ग्रुप का ब्यूटी ब्रांड Tata Cliq Palette भी है.
इसके अलावा अंबानी फैमिली भी ब्यूटी और लाइफस्टाइल में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. रिलायंस के ब्यूटी और लाइफस्टाइल सेग्मेंट की हेड ईशा अंबानी हैं. रिलायंस की तरफ से फरवरी 2023 में Tira को लॉन्च किया गया था. इस ब्रांड के तहत मेकअप, स्किन केयर, हेयर केयर और फ्रेगेंस जैसे प्रोडक्ट की बिक्री की जाती है.
अनन्या ने करियर की शुरुआत में म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ रुख किया. इसके लिए उन्होंने कई शो परफॉर्म किये. लेकिन पापा मदद करने के लिए उन्होंने इसे छोड़ दिया. बिड़ला खानदार की लाडली ने यूके में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. बिजनेस की जिम्मेदारी संभालने के अलावा वह आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के बोर्ड में डायरेक्टर भी हैं.
लगातार बिजनेस को आगे बढ़ा रही अनन्या बिड़ला की अपनी नेटवर्थ करीब पौने दो लाख करोड़ रुपये है. बॉलीवुड शादी डॉट कॉम के अनुसार 30 साल की उम्र में अनन्या के पास 1,77,864 करोड़ की संपत्ति है. फोर्ब्स के अनुसार कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ 21.4 बिलियन डॉलर है और उनका वर्ल्ड रैंकिंग में 92वां नंबर है. देश के अमीरों की लिस्ट में वह सातवें नंबर पर हैं.
देश का कॉस्मेटिक मार्केट की वैल्यू फाइनेंशिलय ईयर 2024 में 629.42 मिलियन डॉलर थी. इसके FY 2032 तक दोगुने के भी पार 1,305.69 मिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. लॉन्च किए गए प्रोडक्ट में एडवांस लिपस्टिक, लंबे समय तक टिकने वाले आईलाइनर और मस्कारा शामिल हैं. बिड़ला कॉस्मेटिक्स की फाउंडर और चेयरमैन अनन्या बिड़ला ने कहा, ‘LOVETC का लॉन्च हमारे इस दृढ़ विश्वास को दिखाता है कि किसी भी प्रोडक्ट का प्राइस नहीं बल्कि उसकी क्वालिटी मायने रखती है.