

Noida News: पिछले दिनों हाथरस के सॉफ्टवेयर इंजीनियर 38 वर्षीय उमेश का शव नोएडा सेक्टर-27 के होटल रूम में मिला था. रूम में उस समय उमेश की गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो गर्लफ्रेंड का कहना था कि वह बाथरूम गई थी. इतनी देर में ही उमेश ने पंखे से फांसी लगा ली. बता दें कि अब इस मामले में पुलिस ने मृतक उमेश की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि उमेश की गर्लफ्रेंड की उम्र 22 साल है और वह नोएडा के एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही है. युवती को मृतक के परिजनों की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि युवती उमेश को ब्लैकमेल कर रही थी. वह काफी मोटा पैसा उमेश से वसूल चुकी थी.
2 साल से दोनों रिश्ते में थे
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो मृतक उमेश का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और कोर्ट में तलाक केस डला हुआ था. 2 साल पहले ऑनलाइन एप के माध्यम से उसकी मुलाकात बीबीए कर रही 22 साल की युवती से हुई थी. फिर दोनों रिश्ते में आ गए. जांच में ये भी सामने आया है कि उमेश अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने समय-समय पर नोएडा आता रहता था.
रूम में दोनों के बीच क्या हुआ था?
दरअसल 10 अप्रैल को ये दोनों होटल रूम में गए. अंदर जाकर दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई. इसके बाद युवती बाथरूम चली गई. जब वह बाहर आई तब तक उमेश फांसी लगा चुका था. वह बाहर आकर चिल्लाई. उसकी मदद के लिए होटल स्टाफ आया. मगर तब तक उमेश की मौत हो चुकी थी. उसे अस्पताल लेकर भी गए. मगर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
युवती ने पुलिस को बताया था कि पालतू डॉग के इलाज को लेकर उसका और उमेश का झगड़ा हुआ था. इसी बीच उमेश ने अपनी जान दे दी. मगर जब नोएडा पुलिस ने मामले की जांच की तो मृतक के परिजनों ने युवती के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाए.
तीसरे युवक की भी हुई केस में एंट्री
मृतक के परिवार का कहना था कि युवती उमेश से काफी मोटा पैसा वसूल चुकी थी. वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी. वह ज्यादा पैसे वसूलने का दबाव लगातार उसपर बना रही थी. पीड़ित परिवार का ये भी कहना है कि इस पूरी साजिश में युवती के साथ एक युवक भी था. इन दोनों ने मिलकर उमेश को फंसाया था.
बता दें कि नोएडा पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है. हाथरस के इंजीनियर उमेश का केस चर्चाओं में बना हुआ है.