
1990 में अमिताभ बच्चन की एक भारी-भरकम बजट वाली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह पिट गई। बड़े पर्दे पर लगने के बाद फिल्म का ऐसा हश्र हुआ कि ये अपना बजट तक नहीं वसूल पाई और इसे डिजास्टर घोषित कर दिया गया। लेकिन, जब ये फिल्म टीवी पर आई तो दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया। ये फिल्म है ‘सूर्यवंशम’ जिसमें अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था और डबल रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उन्होंने पिता और बेटे का रोल निभाया था। बड़े पर्दे पर डिजास्टर साबित हुई ‘सूर्यवंशम’ को टीवी पर खूब प्यार मिला। इस फिल्म के डायलॉग भी दर्शकों को रटे हुए हैं।
सूर्यवंशम में निभाया था अमिताभ बच्चन के पोते का रोल
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सौंदर्या, कादर खान, मुकेश ऋषि और रचना बेनर्जी के साथ एक बच्चा भी नजर आया था, जिसे खूब पसंद किया गया।हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन के पोते के रोल में नजर आए चाइल्ड आर्टिस्ट आनंद वर्धन की।वही बच्चा जो फिल्म में अमिताभ बच्चन को गलती से जहर वाली खीर खिला देता है।सूर्यवंशम के इस सीन से जुड़े कई मीम सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं।
साउथ में काट रहे बवाल
अगर आपने सूर्यवंशम देखी है तो ये बच्चा भी जरूर याद होगा। फिल्म में आनंद वर्धन द्वारा निभाए छोटे भानू प्रताप के रोल को खूब पसंद किया गया था। सूर्यवंशम में ठाकुर भानू प्रताप का पोता और हीरा ठाकुर के बेटे का किरदार निभाने वाला ये मासूम बच्चा अब काफी बड़ा हो गया है और नामी एक्टर बन चुका है। सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन के पोते के रोल में नजर आए आनंद वर्धन अब बॉलीवुड में नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में बवाल काट रहे हैं।
अमिताभ बच्चन सहित इन सितारों के साथ किया काम
आनंद वर्धन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और ‘सूर्यवंशम’ सहित कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया। उन्होंने 4 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। वह ‘रामायणम’ में बाल हनुमान के किरदार में नजर आए और फिर वाल्मीकि का किरदार भी निभाया। उन्होंने छोटी उम्र में ही अमिताभ बच्चन, जगपति बाबू, वेंकटेश और जगपति बाबू जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर लिया था। 1997 में आनंद वर्धन ने ‘नन्दी अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड एक्टर’ जीता था। फिर उन्होंने कुछ सालों के लिए पर्दे से दूरी बना ली और फिर ‘निदुरिंचु जहापाना’ से लीड रोल में डेब्यू किया।