
आईपीएल में बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में जैसे ही कप्तान संजू सैमसन टॉस के लिए मैदान में आए, उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया। पिछले सीजन तक केएल राहुल अपनी टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन इस बार वे दिल्ली के लिए बतौर खिलाड़ी ही नजर आ रहे हैं। दिल्ली की कप्तानी इस बार अक्षर पटेल के हाथ में है। चलिए आपको बताते हैं कि संजू सैमसन ने किस मामले में केएल राहुल को पीछे कर दिया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम
दरअसल आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में तो एमएस धोनी ही नंबर एक पर हैं। वे अकेले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करते हुए 100 से ज्यादा मैच जीतने में भी कामयाबी हासिल की है। अब तो धोनी फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। इस बीच अगर संजू सैमसन की बात की जाए तो वे अब इस लिस्ट में नंबर आठ पर पहुंच गए हैं। संजू सैमसन अब तक 65 आईपीएल मैचों में अपनी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से उन्होंने 32 मुकाबले जीते हैं और 31 में हार का सामना करना पड़ा है। खास बात ये है कि वे अब तक केवल राजस्थान रॉयल्स के ही कप्तान रहे हैं।
केएल राहुल के भी कप्तानी रिकॉर्ड काफी बेहतर
केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 64 मैचों में अपनी टीम की कप्तानी की है। इसमें से टीम ने 31 मैच जीते हैं और 31 में ही हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच टाई पर खत्म हुए हैं। वे भले ही अभी कप्तान ना हों, लेकिन उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब और एलएसजी की कप्तानी की है। अब वे अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रहे हैं। बताया जाता है कि दिल्ली उन्हें अपना कप्तान बनान चाहती थी, लेकिन खुद राहुल ने ही इससे मना कर दिया और इसके बाद ये जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी गई है।
100 से ज्यादा मैचों केवल चार ही खिलाड़ियों ने संभाली है कमान
एमएस धोनी तो अब तक 200 से ज्यादा मैचों में कप्तानी आईपीएल के दौरान कर चुके हैं।इसके अलावा तीन ही कप्तान और हैं, जो 100 से ज्यादा मैचों में अपनी टीम की कमान संभाल चुके हैं।इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर का नाम आता है।धोनी के अलावा अगर एक्टिव कप्तान की बात की जाए, जो इस सीजन भी ये जिम्मेदारी निभा रहा है तो उसमें पहला नाम श्रेयस अय्यर का आता है, जो अब तक 76 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।उसके बाद संजू सैमसन का नाम आता है। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं।