ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, बोले- मेरी आवाज को दबाने की कोशिश….!

Robert Vadra reached ED office, said- Attempts are being made to suppress my voiceRobert Vadra reached ED office, said- Attempts are being made to suppress my voice

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर ED से बड़ा झटका लगा है। रॉबर्ट वाड्रा को लैंड डील मामले में पीएमएलए के तहत प्रवर्तन निदेशालय का समन भेजा गया है। इससे पहले 8 अप्रैल को भी बुलाया था पर वाड्रा पहुंचे नहीं थे। ईडी की तरफ से जारी नए समन में आज यानी की 15 अप्रैल को हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं।

आज ED रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगी। यह मामला 2018 का है।यह गुरुग्राम में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच 3.5 एकड़ जमीन के ट्रांसफर से जुड़ा केस है। इसमें धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं।

रॉबर्ट वाड्रा पर लगे ये आरोप
अक्टूबर 2011 में, अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा पर डीएलएफ लिमिटेड से 65 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज और जमीन पर मोटी रकम राजनीतिक फेवर के बदले लेने का आरोप लगाया था। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं।

समन मिलने के बाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा अपने घर से ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं, उन्होंने ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं लोगों के लिए आवाज उठाता हूं और उनकी बात सुनता हूं, तो वे मुझे दबाने की कोशिश करते हैं… मैंने हमेशा सभी सवालों के जवाब दिए हैं और आगे भी देता रहूंगा।’

कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा, ‘हमने ईडी से कहा कि हम अपने दस्तावेज जुटा रहे हैं, मैं हमेशा यहां आने के लिए तैयार हूं मुझे उम्मीद है कि आज कोई निष्कर्ष निकलेगा। मामले में कुछ भी नहीं है… जब मैं देश के पक्ष में बोलता हूं तो मुझे रोका जाता है, राहुल को संसद में बोलने से रोका जाता है।’

‘23000 दस्तावेजों को जुटाना आसान नहीं है’
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे ये भी कहा-भाजपा ऐसा कर रही है। यह राजनीतिक प्रतिशोध है। लोग मुझे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि मैं राजनीति में शामिल हो जाऊं… जब मैं राजनीति में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करता हूं, तो वे मुझे नीचे गिराने और वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पुराने मुद्दे उठाते हैं। पिछले 20 सालों में मुझे 15 बार बुलाया गया और हर बार 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। 23000 दस्तावेजों को जुटाना आसान नहीं है।’

राजनीति में एंट्री को लेकर दिया था बयान
अंबेडकर जयंती के मौके पर वाड्रा ने राजनीति में एंट्री को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में इसके लिए पूरी ताकत के साथ काम किया जाएगा। अगर जनता चाहती है तो मैं पूरी कोशिश करूंगा। हालांकि अपनी राजनीतिक एंट्री को लेकर वे कई बार इच्छा जाहिर कर चुके हैं।