Preity Zinta के साथ खेला कर गया ये 80 लाख वाला प्लेयर, PBKS vs KKR मैच में Shahrukh Khan की टीम पर हुआ मेहरबान!

PBKS vs KKR

आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के रूप में पंजाब के मुल्लनपुर मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन बनाए और जब कोलकाता की टीम इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई तो सभी को लग रहा था कि, पंजाब आसानी से चेज कर जाएगी।

मगर ऐसा नहीं हुआ और पंजाब ने भी अपनी लड़ाई जारी रखी है। पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) मुकाबले में पंजाब किंग्स का एक फील्डर फील्डिंग करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा है। इसने फील्डिंग करते हुए अपनी टीम के खिलाफ एक काम किया है और इसी वजह से अब इस खिलाड़ी को ट्रोल किया जा रहा है।

PBKS vs KKR में कोलकाता के लिए खेल रहा है पंजाब का यह खिलाड़ी

This 80 lakh player played with Preity Zinta, became kind to Shahrukh Khan's team in PBKS vs KKR match

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम के तेज गेंदबाज जेवीयर बार्टलेट फील्डिंग करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस मुकाबले में जब कोलकाता की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए पारी का आठवाँ ओवर फेंकने के लिए युजवेन्द्र चहल आए।

इस दौरान जेवीयर बार्टलेट थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे और जब बल्लेबाज ने इनकी तरफ गेंद को मारा तो इन्होंने गेंद को फेंका लेकिन सही संतुलन न होने की वजह से गेंद बाउंड्री की तरफ चली गई और 4 रन बल्लेबाज को मिल गए। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। इनकी फील्डिंग का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

80 लाख में बने थे पंजाब किंग्स का हिस्सा

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) मुकाबले में अपनी खराब फील्डिंग से चर्चा का केंद्र बने पंजाब किंग्स के गेंदबाज जेवीयर बार्टलेट को आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा 80 लाख की कीमत में स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। ये शुरुआती मैचों की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे लेकिन जब लॉकी फर्ग्युसन इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं तो फिर इनको प्लेइंग 11 में शामिल किया जा रहा है।