
MI vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 में 33वें लीग मुकाबले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस ने पिछले मुकाबले में अपनी लगातार हार के सिलसिले को खत्म किया जिसमें वह अब तक 6 मैचों में से 2 को जीतने में कामयाब हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर बात की जाए तो उनकी भी स्थिति कुछ इसी तरह के देखने को मिलती है जिसमें वह भी सिर्फ 2 ही मैच जीत पाए हैं। ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है।
बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है वानखेड़े की पिच
वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो लाल मिट्टी की ये 22 गज की पट्टी बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है, जिसमें गेंदबाजों के लिए गति और उछाल तो मौजूद होता है लेकिन इससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना काफी आसान काम हो जाता है। बाउंड्री छोटी होने की वजह से स्पिनर्स के लिए भी रनों की गति पर ब्रेक लगाना काफी मुश्किल काम रहता है। अब तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 118 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां 55 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं 63 मैचों को टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है। इससे साफ पता चलता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना अधिक पसंद करती है ताकि बाद में टारगेट यदि 200 प्लस का भी होता है तो उसे हासिल किया जा सके।
वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें साफतौर पर मुंबई की टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है।दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच हुए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम 6 को अपने नाम करने में कामयाब रही है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 2 मैच जीतने में सफल हो पाई है। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। हैदराबाद ने साल 2022 के सीजन में आखिरी बार मुंबई इंडियंस की टीम को उसके घर पर मात दी थी।