अरे यार! संदीप शर्मा ने ये क्या कर दिया, आईपीएल के 20वें ओवर में पहली बार हुआ ऐसा..!

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को ऐसा कुछ हुआ, जो इससे पहले आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में संदीप शर्मा ने ऐसा काम किया, जो शायद कोई भी गेंदबाज नहीं करना चाहेगा। वैसे तो इससे पहले आईपीएल में कई गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं, लेकिन बात अगर 20वें ओवर की करें तो ऐसा पहली बार हुआ है। 

संजू सैमसन टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानी दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। पारी का 19वां ओवर जब खत्म हुआ तो दिल्ली का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन था। अब आखिरी यानी 20वें ओवर की बारी आई तो कप्तान संजू सैमसन ने बॉल थमाई संदीप शर्मा को, जो इससे पहले तीन ओवर कर चुके थे और काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने तीन ओवर में केवल 14 रन ही खर्च किए थे, हालांकि उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन 20वां ओवर उन्होंने बहुत लंबा कर दिया। पहली बॉल ही उन्होंने वाइड फेंक दी। इसके बाद दूसरी बॉल जो फेंकी, उस पर कोई रन नहीं गया। यानी ये पहली लीगल बॉल रही। लेकिन इसके बाद संदीप ने लगातार तीन बॉल वाइड डाल दी। यानी चार बॉल के बाद भी केवल एक ही बॉल गिनी गई। 

चार वाइड और एक नो बॉल संदीप शर्मा ने डाली

इसके बाद अगली बॉल वाइड तो नहीं हुई, लेकिन इस बार संदीप ने नो बॉल कर दी। यानी एक रन तो गया ही, सा​थ ही दिल्ली को फ्री हिट भी मिल गया। फ्री हिट पर ट्रिस्टन स्टब्स ने चौका जड़ दिया। इसके बाद अगली बॉल पर छक्का चल गया। हालांकि चौथी, पांचवीं और छठी बॉल पर संदीप ने केवल एक एक रन ही दिया। इससे 19वें ओवर के समापन पर दिल्ली का जो स्कोर 169 रन था, वो 20वें ओवर में 188 तक जा पहुंचा। इस ओवर में संदीप ने कुल 11 बॉल फेंकी और 19 रन दे दिए। 

आईपीएल में 11 बॉल का ओवर डालने वाले गेंदबाज

आईपीएल के इतिहास में ये चौथी बार है, ज​ब किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 11 बॉल डाली हों।साल 2023 में पहली बार ऐसा हुआ था।तब मोहम्मद सिरा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19वें ओवर में 11 बॉल डाली थीं।उसी साल यानी 2023 में ही तुषारदेश पांडे ने एलएसजी के खिलाफ चौथे ओवर में कुल 11 बॉल डालीं। ये खबर आप हिमाचल से में पढ़ रहे हैं। इसी साल शार्दुल ठाकुर ने केकेआर के खिलाफ 13वें ओवर में 11 बॉल डाली थीं।अब इस लिस्ट में संदीप शर्मा का भी नाम जुड़ गया है।अभी तक कभी किसी भी गेंदबाज ने 20वें ओवर में 11 बॉल नहीं डाली थीं, जो अब संदीप शर्मा ने कर दिया है।हालांकि संदीप शर्मा इससे कतई खुश नहीं होंगे।