

Bobby Deol on Dharmendra: धर्मेंद्र के तीनों बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में हैं. सनी देओल, बॉबी देओल और बेटी ईशा देओल. लेकिन धर्मेंद्र हमेशा से ही अपने बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी लाइफ से दूर रखना चाहते थे. लेकिन आज तीनों ही फिल्मों में नाम कमा रहे हैं. इसी को लेकर हाल ही में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने वो किस्सा बताया जब वो ग्रोइंग एज में थे. एक्टर ने कहा कि उनके पिता धर्मेंद्र उस वक्त उन्हें किसी भी स्टार किड की पार्टी में नहीं जाने देते थे.
नहीं अटेंड की स्टार किड पार्टी
इस बात का खुलासा बॉबी देओल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया. एक्टर ने कहा- ‘जब भी किसी स्टार किड की बर्थडे पार्टी होती थी. पापा कभी भी उसमें जाने नहीं देते थे.मैं अब उन्हें कहता हूं कि आपको उस वक्त ऐसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन अब मुझे लगता है कि उस वक्त वो काफी बड़ी बात होती थी. लेकिन फिर धीरे-धीरे हम लोगों की वो हैबिट में आ गया. और हम लोग उस बारे में फिर उतना नहीं सोचते थे’.
बनावटी पन से दूर रखना चाहते थे
बॉबी ने कहा कि ‘पापा नहीं चाहते थे कि हम बॉलीवुड के लोगों से ज्यादा घुले मिले. क्योंकि फिल्म फिल्म इंडस्ट्री बहुत बनावटी है. तो वो चाहते थे कि हम बनावटी पन से दूर रखें. ‘इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते ‘एनिमल’ एक्टर ने कहा कि हमारा घर फिल्म इंडस्ट्री जैसा बिल्कुल नहीं था. सभी लोग सिंपल लाइफ जीते थे और किसी भी पार्टी में नहीं जाते थे और ना ही फिल्मों के बारे में बात करते थे. बिल्कुल आम लोगों की तरह रहते थे. कभी भी फिल्मी दुनिया से इंफ्लुएंस नहीं हुए. हां, इतना जरूर पता था कि पापा को लोगों से खूब प्यार मिलता है. जब भी पापा के साथ बाहर या फिर सेट पर जाते थे तो बहुत भीड़ होती थी. मैं लोगों के इस क्रेज को लेकर सरप्राइज हो जाता था. सोचता था कि आखिर लोग पापा को इतना प्यार क्यों करते हैं? वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी आखिरी बार ‘कंगुवा’ और ‘डाकू महाराज’ फिल्म में नजर आए थे.