फलों की क्वालिटी चेक करने के लिए शख्स ने बताई गजब की ट्रिक, ठगे जाने से पहले देख डालें यह Video..!

फल खरीदने जब भी आप जाते हैं तो आपकी कोशिश यहीं रहती है कि आप हमेशा मीठे और ताजे फल खरीदें। उसके लिए हम फलों को काफी परखते हैं, तब जाकर उन्हें लेते हैं। अगर किसी को फलों को परखने का तरीका नहीं पता होता है तो वह दुकानदार पर भरोसा कर फलों को खरीद लेता है। ऐसे में कई बार हम ठगे भी जाते हैं। कई बार तो काफी परखने के बाद भी हम खराब फल लेकर आ जाते हैं। ऐसे में फलों की क्वालिटी चेक करने का सही तरीका अगर आपको पता चल जाए तो शायद आगे से आप अपने लिए सही और ताजे फल खरीद पाएंगे। इसी मकसद से एक शख्स ने फलों की क्वालिटी चेक करने के तरीके बताए हैं। जिसे आजमाने पर आप कभी भी फल खरीदने में धोखा नहीं खा सकते। 

शख्स ने बताया कैसे चेक करें फलों की क्वालिटी

शख्स का यह इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शख्स फलों की क्वालिटी चेक करने की निंजा टेक्निक बताते हुए नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं कि शख्स एक बड़े से स्क्रीन पर फलों की तस्वीरों के जरिए उन्हें परखने का तरीका बता रहा है। जिसमें वह सबसे पहले एक अनार की तस्वीर दिखाते हुए बताता है कि जिस अनार के छिलके का ऊपरी भाग खुला होता है, वह खाने में बहुत मीठे और स्वादिष्ट लगते हैं और जो अनार बंद और छोटे मुंह वाले होते हैं, वे खाने में कम मीठे होते हैं। इसी तरह वह स्क्रीन पर एक के बाद एक कर के संतरे, खरबूजे, ड्रैगन फ्रूट और पपीते को परखने के तरीकों के बारे में बताता है। जिसे जानने के बाद आप भी किसी भी फल को खरीदने से पहले आराम से यह पता लगा सकते हैं कि कौन सा फल कच्चा है और कौन सा फल पका हुआ है और कौन सा फल मीठा है और कौन सा खट्टा।

वीडियो देख लोग बोले- फलवालों का धंधा चौपट करवा के मानोगे क्या सर

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 3 करोड़ लोगों ने देखा और 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भाई इस बुधवार को क्या कर रहे हो? बुध बाजार लगेगा उस दिन मेरे साथ फल खरीदने चलोगे। दूसरे ने लिखा- सर आपने इतना ज्ञान दे दिया कि मैं अब सब्जी और फल का कारोबार कर सकता हूं। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।