राहुल गांधी ने फिर कर दिया कांड. बोली ऐसी बात पूरे देश में मच गया बवाल ⁃⁃!

Rahul Gandhi again did a scandal! He said something that created uproar in the whole country

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी जिससे बीजेपी को अटैक का मौका मिल गया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ आरएसएस और बीजेपी से ही नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से भी लड़ रही है। बीजेपी ने इस बयान पर राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि ये सब अरबपति जॉर्ज सोरोस के एजेंडे का हिस्सा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और उनके नेटवर्क पर अर्बन नक्सलियों और डीप स्टेट से संबंध होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इनका मकसद भारत की छवि खराब करना है।

नड्डा बोले- कांग्रेस का घिनौना सच हुआ उजागर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर अटैक करते हुए कहा कि कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके ही नेता ने उजागर कर दिया है। कांग्रेस भारत को बदनाम और अपमानित करना चाहती है। मैं राहुल गांधी की यह स्पष्ट रूप से कहने के लिए ‘प्रशंसा’ करता हूं कि वह इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं। यह कोई सीक्रेट नहीं है कि राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम के अर्बन नक्सल और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जो भारत को बदनाम करना, अपमानित करना और बदनाम करना चाहते हैं।

राहुल गांधी के कमेंट पर हमलावर बीजेपी बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि राहुल गांधी की बार-बार की हरकतों ने भी इस विश्वास को मजबूत किया है। उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है, वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को बांटने की दिशा में है। सत्ता के लिए उनकी लालच का मतलब देश की अखंडता से समझौता करना और लोगों के विश्वास को धोखा देना है। लेकिन, भारत की जनता समझदार है।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि ये सब अरबपति जॉर्ज सोरोस के एजेंडे का हिस्सा है। बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस के भाषण का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अब खुद इंडियन स्टेट के खिलाफ खुली जंग का ऐलान कर दिया है। यह सीधे जॉर्ज सोरोस की प्लेबुक से है।’

कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन पर बोले राहुल गांधी कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर आप मानते हैं कि यह सिर्फ बीजेपी या आरएसएस जैसे राजनीतिक संगठन के खिलाफ है, तो समझ लीजिए कि उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हमारी लड़ाई इंडियन स्टेट से भी है।

राहुल गांधी बोले- ये दो विचारधाराओं में टकराव वैचारिक लड़ाई का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने भारत के दो परस्पर विरोधी विचारधाराओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह भारत में होने वाली मुख्य लड़ाई है। दो विचारधाराओं में टकराव है। एक हमारा विचार है संविधान का विचार और दूसरा आरएसएस का विचार है। राहुल गांधी के कमेंट पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि मैं राहुल गांधी को इस बात के लिए ‘बधाई’ देता हूं कि उन्होंने साफ-साफ कह दिया जो पूरा देश जानता है- कि वो इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं।

निर्मला सीतारमण ने भी कांग्रेस नेता को घेरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता, जिन्होंने संविधान पर हाथ रखकर शपथ ली थी, अब कह रहे हैं, ‘हम अब बीजेपी, आरएसएस और खुद इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं। तो फिर आप अपने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर क्यों घूम रहे हैं?