विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है। दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक का बेटा रॉंग साइड बाइक चला रहा था।

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है। दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक का बेटा रॉंग साइड बाइक चला रहा था। पुलिस ने जब उसे रोका तो लाइसेंस और RC नहीं दिखा पाया। उसने पुलिस से बदतमीज़ी करनी शुरू कर दी।
मेरे पापा विधायक हैं
अमानतुल्लाह खान के बेटे के बेटे ने कहा कि मेरे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस को देखते हुए जामिया नगर के ASI और SHO अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। बाटला हाउस में नफीस रोड पर बुलेट पर सवार दो लड़के गलत दिशा से आ रहे थे। उनके बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था, इस कारण काफी तेज आवाज आ रही थी। जिगजैग करते हुए दोनों लापरवाही से बाइक चला रहे थे।
भड़क गया विधायक
पुलिस ने बाइक रोककर जांच शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान लड़का बोला कि वह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। उसने पुलिस से ये भी कहा कि उसकी बाइक इसलिए भी रोकी गई क्योंकि इस पर AAP का चुनाव चिन्ह लगा हुआ है। लड़के ने पुलिस वालों के साथ बदतमीज़ी करनी भी शुरू कर दी। पुलिस ने जब ड्राइविंग लाइसेंस और RC दिखाने को कहा तो वो बोलने लगा कि मैं यहां के विधायक का बेटा हूं।
बाइक थाने में जमा
पुलिस का कहना है कि लड़के ने विधायक अमानतुल्लाह खान की SHO से फ़ोन पर बात कराई। विधायक ने भड़कते हुए कहा कि एक काम करो मुझे भी जेल में बंद कर दो। मौका देखते ही दोनों लड़के अपना बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस बाइक जब्त कर थाने में ले आई। पुलिस ने इस पूरे घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया है।