AAP ने राहुल गांधी को बेईमानों’ की लिस्ट में डाला, अकेला केजरीवाल ईमानदार ⁃⁃!

AAP put Rahul Gandhi in the list of 'dishonest', said Kejriwal is the only honest person

नई दिल्ली: दिल्ली में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी बीजेपी के साथ-साथ अब कांग्रेस पर भी हमलावर हो गई है। लोकसभा चुनाव में जहां आप और कांग्रेस साथ थीं, वहीं अब एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करती दिख रही हैं। आम आदमी पार्टी ने पोस्टर जारी कर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को बेईमानों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। शनिवार को आप ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें बीजेपी के नेताओं के साथ तीसरे नंबर पर राहुल गांधी की भी तस्वीर है।

AAP के पोस्टर में क्या? आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में लिखा है “केजरीवाल की ईमानदारी सभी बेईमान लोगों पर भारी पड़ेगी।” इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, ‘एक अकेला।’ इस पोस्टर में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर है। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, वीरेंद्र सचदेवा, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र गुप्ता और रमेश बिधुड़ी की तस्वीर शामिल है। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता अजय माकन और संदीप दीक्षित की तस्वीर भी पोस्टर में है।

राहुल गांधी ने भी अलग-थलग दिख रहा ‘इंडिया’ गठबंधन लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ तमाम विपक्षी दल एकजुट हुए थे और इंडिया गठबंधन बनाया था। लेकिन यह गठबंधन अब अलग-थलग दिख रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के दो साथी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। वहीं गठबंधन के दूसरे दल भी दो धरों में नजर आ रहे हैं। इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और टीएमसी ने आम आदमी पार्टी को खुला समर्थन दे दिया है। वहीं शिवसेना (यूबीटी) ने नसीहत दे रही है कि आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस हमलावर न हो।

कांग्रेस भी साध रही AAP पर निशाना दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक रैली में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा,’दिल्ली को अब पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का वास्तविक विकास मॉडल चाहिए, न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का झूठा प्रचार और पीआर मॉडल।’ इससे पहले सीलमपुर रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल पीएम मोदी की तरह प्रचार और झूठे वादों की राजनीति कर रहे हैं।