ट्रंप के जवाबी टैरिफ से सहमा शेयर बाजार, डूबे लाखों करोड-सेंसेक्स, निफ्टी गिरदाबाद….!

Stock market scared by Trump's retaliatory tariff, millions of crores lost - Sensex, Nifty fellStock market scared by Trump's retaliatory tariff, millions of crores lost - Sensex, Nifty fell

नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ आने से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली जारी है। बाजार के मुख्य इंडेक्स में लगातार बिकवाली है। अभी लिखते समय, बीएसई सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क चुका है और 76,311 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 77 अंक गिरकर 23,255 पर ट्रेड कर रहा है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

भारतीय शेयर बाजार आज सुस्ती के मूड पर दिखाई दे रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई में आज Glad, Jubl pharma, Gokex, Star और Senco टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही Avantifeed, Grwrhitech, persistent, Dabur, Cignititec टॉप लूजर्स बन चुके हैं।
इसके अलावा एनएसई निफ्टी में Bal Pharma, Kananiind, Vaishali, Maralover और Style baaza टॉप गेनर बन चुके हैं। वहीं Pokarna, Iris-re, Avantifeed, persistent Grwritech और Dabur टॉप लूजर्स बन चुके हैं।

ये कहा जा सकता है कि फार्मा स्टॉक आज अच्छे मूड पर दिखाई दे रहे हैं। एनएसई निफ्टी में भी फार्मा सेक्टर 3.14 फीसदी बढ़ोतरी के साथ टॉप गैनर बन गया है। इसके अलावा ऑटो. मेटल और आईटी सेक्टर में बिकवाली है। ये सभी सेक्टर 1 फीसदी से नीचे ट्रेड कर रहे हैं।
कल शेयर बाजार में रही रौनक

कल 2 अप्रैल, बुधवार को शेयर बाजार में पूरे दिन रौनक बनी रही। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में अच्छी बढ़ोतरी के साथ ट्रेड करते रहें। बीएसई सेंसेक्स 592 चढ़कर 76,617 पर क्लोज हुए थे। वहीं एनएसई निफ्टी 166 अंक बढ़कर 23,332 पर बंद हुए थे।

एशियाई बाजार में भारी बिकवाली
अमेरिकी टैरिफ के बाद एशियाई बाजार में बिकवाली देखी जा रही है। एशियाई बाजार के सभी इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं अमेरिकी बाजार के सभी इंडेक्स बढ़ोतरी के साथ ट्रेड करते हुए दिखें। अमेरिकी टैरिफ का भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में असर देखने को मिल सकता है।

अजय बग्गा ने टैरिफ पर क्या कहा ?
एएनआई से बातचीत के दौरान बैंकिंग और इंटरनेशनल स्टॉक के विशेषज्ञ अजय बग्गा ने टैरिफ पर कई मह्त्वपूर्ण तर्क दिए हैं। उनके मुताबिक भारतीय घरेलू बाजार में इसका डायरेक्ट प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि भारत के कई बड़े सेक्टर जैसे टेक्सटाइल, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि के निर्यात पर इसका असर हो सकता है।

उन्होंने कहा कि ये अमेरिकी टैरिफ कई गणनाओं पर आधारित है। इनमें कस्टम ड्यूटी, करेंसी में बदलाव और जीएसटी को भी शामिल किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका ये टैरिफ लागू कर अमेरिका पहले और अकेले होने वाली मानसिकता की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने ये भी बताया कि मेटल और तेल की बिकवाली आज सुबह से डाउन दिख रही है। वहीं फार्मा अभी बाकी सभी पर ध्यान देते हुए, इंतजार के मूड पर है।