
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब लोग कुछ पोस्ट न करते होंगे। कोई किसी विषय पर जानकारी देता है तो कोई मजेदार वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो फिर आपने सभी तरह के पोस्ट देखे होंगे और आप यह भी जानते होंगे कि उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो तो कभी मजेदार बातों का स्क्रीनशॉट, कभी दुकान का अनोखा नाम तो कभी किसी जगह का वीडियो वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सड़क तो नजर आ रही है मगर वो बहुत ही पतली है। सड़क इतनी पतली है कि वहां से बाइक और ऑटो के अलावा कोई दूसरा बड़ा वाहन नहीं जा सकता है। वीडियो में वहां से ऑटो जाते हुए नजर आ रही है लेकिन उस ऑटो से ही पूरा रास्ता भर गया है। यहां तक कि ऑटो में बैठा हुआ शख्स अगर गलती से पार बाहर करे तो वो भी नहीं हो सकता है। अब सोच सकते हैं कि यह सड़क कितनी पतली है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर banarsi.info नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ई बनारस हव गुरु।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा औ लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ई बनारस हव गुरु, कुछ भी हो सकेला। दूसरे यूजर ने लिखा- नमो घाट की तरफ। वहीं कई यूजर्स ने अलग-अलग इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है।
-